Winter Skincare Routine: सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें? सोने से पहले करें ये 3 काम तो मिलेगा गोरापन और निखार
Winter Skincare Routine In Hindi (सर्दियों में स्किन केयर कैसे करें): सर्दियों के मौसम में त्वचा की देखभाल करना मुश्किल है। इस मौसम में स्किन ड्राई और बेजान पड़ जाती है। ऐसे में आपको सोने से पहले कुछ खास स्टेप्स को फॉलो कर अपनी स्किन केयर करनी चाहिए, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है।
how to do skincare in winter season
Winter Skincare Routine In Hindi (सर्दियों में स्किन केयर कैसे करें): खूबसूरत और शीशे की चमकती त्वचा भला किसे नहीं पसंद। लेकिन इस निखार के लिए अक्सर महिलाएं पार्लर का सहारा लेती हैं। हालांकि, कैमिकल वाले प्रोडक्टस कुछ देर के लिए ग्लो तो देते हैं, लेकिन चमक हमेशा के लिए नहीं रह पाती। खासतौस से ठंड के मौसम में चेहरे की नमी और चमक गायब हो जाती है। ऐसे में आपको स्किन केयर करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में भी अगर आप अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो चाहते हैं तो आपको यहां बताए स्टेप्स को फॉलो कर डेली अपना स्किन केयर करें।
चेहरा साफ करें
आपको रात में सोने से पहले चेहरा साफ जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप क्लींजर का प्रयोग कर सकते हैं, खासकर दूध का। दूध त्वचा की गहराई से सफाई करता है। क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो एक बेहतरीन क्लींजर के रूप में काम करता है। यह त्वचा की गंदगी साफ करता है, साथ ही त्वचा में नमी लॉक करके उसे कोमल बनाता है।
स्क्रब का करें इस्तेमाल
एलोवेरा स्क्रब ड्राई स्किन की समस्या को तेजी से कम करने में मदद करता है। ये पहले चेहरे पर जमा डेड सेल्स को सफाया करता है और फिर स्किन पोर्स को अंदर से सांस लेने में मदद करता है। फिर इसमें नमी को लॉक करता है और ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
मॉश्चराइजर लगाएं
त्वचा की सफाई या फेश वॉश के बाद, चेहरे में नमी बनाए रखने के उसे मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है। इसके इसलिए आप किसी नेचुरल मॉइचराइजर का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही जेल या क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं।
हाइड्रेटिंग मास्क लगाएं
आपको सप्ताह में कम से कम एक बार चेहरे पर रात में हाइड्रेटिंग मास्क जरूर लगाना चाहिए, जिससे कि त्वचा में नमी बनी रहे और त्वचा रूखी न पड़े।
सनस्क्रीन लगाएं
लोगों को लगता है कि सर्दी के मौसम में सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं है, जबकि ऐसा नहीं है। सर्दियों में भी सूरज की किरणें हानिकारक हो सकती हैं। बाहर जाने से पहले SPF 40 या उससे अधिक का सनस्क्रीन लगाएं।
लिप बाम
होंठों को फटने से बचाने के लिए मॉइस्चराइजिंग लिप बाम लगाएं। चाहें तो अपने लिए घर पर लिप बाम बना सकते हैं। घर पर बना लिप बाम होंठों को काफी राहत पहुंचाता है। इसे रात में सोने से पहले होंठों पर लगाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Javed Akhtar Shayari: सब का ख़ुशी से फ़ासला एक क़दम है, हर घर में बस एक ही कमरा कम है.., जावेद अख्तर के इन 21 शेरों में छिपी है हर किसी की कहानी
मुंहासों ने खूबसूरती में लगा दिया है सेंध, तो आजमाएं ये नुस्खे, हफ्तेभर में मिलेगा छुटकारा
BR Ambedkar Motivational Quotes: कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा कर देंगे BR Ambedkar के ये विचार, यहां पढ़ें उनके मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Top 5 Lohri 2025 Mehndi Design: गोरे गोरे हाथों में रचाएं लोहड़ी की मेहंदी, देखें 2025 की बेस्ट सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो
बालों पर मुल्तानी मिट्टी या अंडा, कौन सा चीज लगाना ज्यादा फायदेमंद है, यहां जानें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited