Winter Skincare Routine: सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें? सोने से पहले करें ये 3 काम तो मिलेगा गोरापन और निखार

Winter Skincare Routine In Hindi (सर्दियों में स्किन केयर कैसे करें): सर्दियों के मौसम में त्वचा की देखभाल करना मुश्किल है। इस मौसम में स्किन ड्राई और बेजान पड़ जाती है। ऐसे में आपको सोने से पहले कुछ खास स्टेप्स को फॉलो कर अपनी स्किन केयर करनी चाहिए, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है।

how to do skincare in winter season

Winter Skincare Routine In Hindi (सर्दियों में स्किन केयर कैसे करें): खूबसूरत और शीशे की चमकती त्वचा भला किसे नहीं पसंद। लेकिन इस निखार के लिए अक्सर महिलाएं पार्लर का सहारा लेती हैं। हालांकि, कैमिकल वाले प्रोडक्टस कुछ देर के लिए ग्लो तो देते हैं, लेकिन चमक हमेशा के लिए नहीं रह पाती। खासतौस से ठंड के मौसम में चेहरे की नमी और चमक गायब हो जाती है। ऐसे में आपको स्किन केयर करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में भी अगर आप अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो चाहते हैं तो आपको यहां बताए स्टेप्स को फॉलो कर डेली अपना स्किन केयर करें।

चेहरा साफ करें

आपको रात में सोने से पहले चेहरा साफ जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप क्लींजर का प्रयोग कर सकते हैं, खासकर दूध का। दूध त्वचा की गहराई से सफाई करता है। क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो एक बेहतरीन क्लींजर के रूप में काम करता है। यह त्वचा की गंदगी साफ करता है, साथ ही त्वचा में नमी लॉक करके उसे कोमल बनाता है।

स्क्रब का करें इस्तेमाल

एलोवेरा स्क्रब ड्राई स्किन की समस्या को तेजी से कम करने में मदद करता है। ये पहले चेहरे पर जमा डेड सेल्स को सफाया करता है और फिर स्किन पोर्स को अंदर से सांस लेने में मदद करता है। फिर इसमें नमी को लॉक करता है और ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

End Of Feed