Nishasta Recipe: एक नहीं अनेक गुणों से भरा होता है 'निशाश्ता', आज ही बनाएं और फिटनेस पाएं
Nishasta Recipe: निशास्ता कई तरह के नट्स से मिलकर तैयार किया जाता है, जिसका सेवन हर वर्ग और आयु के लोग कर सकते हैं। सर्दियों में इसके सेवन से शरीर को कई लाभ हो सकते हैं। साथ ही यह शारीरिक और मानसिक समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है। आज हम इस लेख में निशास्ता बनाने की विधि और इसके फायदों के बारे में जानेंगे।
निशास्ता बनाने की विधि और फायदे
- शरीर को मजबूती देता है निशास्ता
- निशास्ता समग्र स्वास्थ्य के लिए है हेल्दी
- इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए खाएं निशास्ता
इस डिश को तैयार करने के लिए सफेद चीनी की जगह कद्दूकस किया हुआ गुड़ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अधिक मिठास के लिए आप इसमें किशमिश भी डाल सकते हैं।
संबंधित खबरें
निशास्ता बनाने की विधि
आवश्यक सामाग्री
- खसखस 4 बड़े चम्मच
- खरबूजे के बीज 4 बड़े चम्मच
- बादाम 10 से 15
- साबुत सफेद मिर्च 8 से 10
- चीनी 1 कप
- इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच
- देसी घी 1 कप
- सर्विंग के लिए गर्म दूध
विधि
निशास्ता तैयार करने के लिए सबसे पहले बादाम, खसखस, खरबूजे के बीज और साबुत काली मिर्च लें। अब इन्हें अलग-अलग करके करीब 40 मिनट तक भिगोने के लिए रख दें।
इसके बाद सभी सामाग्री को पानी से निकाल लें, फिर बादाम को छील लें। अब सभी सामग्री को अच्छे से पीस लें।
इसके बाद एक पैन में घी गर्म करके इसमें सभी पेस्ट डालें और हल्की आंच पर इसे फ्राई करें।
जब मिश्रण ब्राउन रंग का होने लगे तो इसमें चीनी और इलायची पाउडर मिक्स करके करीब 5 मिनट तक पकाएं। अब गैस बंद करके इसे दूसरे बर्तन में ट्रांसफर करें और कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें। अब एक गिलास दूध के साथ 2 चम्मच निशास्ता का सेवन करें।
निशास्ता का सेवन करने के फायदे
निशास्ता का सेवन करने से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर होता है। सर्दियों के दिनों में शरीर को गर्म रखने के लिए निशास्ता का सेवन करें। निशास्ता का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है। यह मांसपेशियों के विकास को बेहतर कर सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि एक दिन में दो चम्मच से अधिक निशास्ता का सेवन न करें।
डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited