Women's Day 2024 Speech: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस तरह भाषण देकर लूट लें महफिल, जमकर बजेंगी तालियां
Women's Day 2024 Speech, Quotes: इंटरनेशनल वीमेंस डे हर जगह अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। इंटरनेशनल वीमेंस डे पर स्कूल कॉलेजों से लेकर निजी और सरकारी दफ्तरों और संस्थानों तक में भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं तक आयोजित की जाती हैं।
Women's Day 2024 Speech: महिला दिवस पर दमदार भाषण के टिप्स
Happy Women's Day Mahila Diwas 2024 Wishes Images, Wallpapers, Quotes, SMS, Messages, Status, Hindi Shayari, Photos, Pics: हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। महिलाओं के लिए यह दिन बेहद खास है। इस खास का मुख्य उद्देश्य महिलाओं से जुड़े खास मुद्दों पर काम करना और उनके हक की बातें करना है। अलग-अलग क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को याद किया जाता है। इंटरनेशनल वीमेंस डे हर जगह अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। इंटरनेशनल वीमेंस डे पर स्कूल कॉलेजों से लेकर निजी और सरकारी दफ्तरों और संस्थानों तक में भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं तक आयोजित की जाती हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं तो हम आपको मदद कर सकते हैं। आइए हम आपको बताएं कि इस महिला दिवस पर किस तरह का भाषण देकर आप लोगों की तालियां बटोर सकते हैं।
महिला दिवस पर भाषण के लिए स्पीच आइडियाज (Women's Day Speech Ideas in Hindi)दमदार भाषण की सबसे पहली जरूरत ये होती है कि आप अच्छे विषय का चुनाव करें। कई ऐसे विषय हैं जिनपर आप महिला दिवस पर स्पीच देकर महफिल लूट सकते हैं। ऐसे कुछ टॉपिक्स हैं:
- 8 मार्च को हर साल क्यों मनाया जाता है महिला दिवस
- इस महिला ने रखा था हर देश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का सुझाव
- लड़कियों को बेहतर शिक्षा के लिए करें प्रोत्साहित
- एक तरफ पूजा तो दूसरी ओर बनाया जाता है शिकार
- कभी 19 मार्च को मनाया जाता था अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
- वोट का अधिकार दिलाने के लिए हुई थी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत
महिला दिवस पर भाषण की शुरुआत (Mahila Diwas 2024 Par Bhashan)महिला दिवस पर भाषण की शुरुआत वहां मौजूद अतिथियों और श्रोताओं के अभिवादन से करें। अभिवादन ऐसा हो कि संबोधन पाने वाला हर शख्स खुशी से झूम जाए। अभिवादन के बाद वहां मौजूद श्रोताओं को खासतौर पर महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस शुभकामनाएं दें। महिला दिवस हर महिला के लिए बेहद गर्व से भरा होता है। इसलिए शुभकामनाओं में जोश हो। अगर आप अपने भाषण की शुरुआत महिलाओं पर किसी शायरी या श्लोक से करें तो और बेहतर।
महिला दिवस पर भाषण की मुख्य बातें (Importance Of Women's Day 2024)अपने भाषण की मुख्य बातें कहें। भाषण में बताएं कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है। इसके क्या मायने हैं। आप अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान की बात करें। आप बताएं कि इस दुनिया के बेहतरी में महिलाओं का कितना अहम और कैसा योगदान है।इसके साथ आप ये भी बता सकते हैं कि आखिर क्यों अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की जरूरत पड़ी। अपने भाषण में समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाली महिलाओं का उदाहरण भी दे सकते हैं। लोगों को बताइए कि किस तरह से महिलाएं लगभग हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान बना रही हैं और ना ही सिर्फ अपने देश या परिवार का बल्कि दुनिया की आधी आबादी का नाम रोशन कर रही हैं।
महिला दिवस पर भाषण के टिप्स (Women's Day Speech Tips)अपने भाषण में इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वह बहुत ज्यादा लंबा ना हो। दरअसल लंबा भाषण सुनने वालों को बोर कर सकता है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने भाषण को इतना रोमांचक रखें कि स्पीच खत्म होने के बाद भी श्रोता आपको सुनने की इच्छा जताएं। भाषण को ऐसा
भाषण का समापन (International Women's Day 2024 Speech)महिला दिवस पर अपने भाषण को समाप्त करते समय आप इस खास दिन की सभी को बधाई दें और श्रोताओं का आभार भी व्यक्त करें। हो सके तो स्पीच के समापन पर महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कोई शायरी या कविता सुनाएं। मां दुर्गा के किसी श्लोक के साथ भी आप अपने भाषण का समापन कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited