Women's Day: 'पुलिस वाली मैडम' के नाम से मशहूर हैं गुड्डन चौधरी, गरीब बच्चों के लिए सड़क किनारे लगाती हैं 'क्लास'

Police wali Madam Guddan Choudhary: समाज में ऐसी कई महिलाएं हैं जिनके कारनामे गर्व का अहसास कराते हैं। महिला दिवस (International Women's Day) पर हम आपको यूपी पुलिस की एक ऐसी महिला सिपाही के बारे में बताने जा रहे हैं जो ड्यूटी के बाद सड़क किनारे गरीब बच्चों के लिए पाठशाला लगाती हैं।

Police wali Madam Guddan Choudhary story on Women's Day: समाज में ऐसी कई महिलाएं हैं जिनके कारनामे गर्व का अहसास कराते हैं। 8 मार्च को महिला दिवस (International Women's Day) है और यह दिन समाज में बदलाव लाने वाली महिलाओं के योगदान को नमन करने का है। इस महिला दिवस हम आपको यूपी पुलिस की एक ऐसी महिला सिपाही के बारे में बताने जा रहे हैं जो ड्यूटी के बाद सड़क किनारे गरीब बच्चों के लिए पाठशाला लगाती हैं। महिला सिपाही के इस काम की ना केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे प्रदेश भर में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।

यूपी पुलिस की महिला सिपाही गुड्डन चौधरी खुर्जा कोतवाली के थाना देहात में तैनात है और खुर्जा नगर के प्रसिद्ध देवी मंदिर मार्ग पर अस्थाई रूप से रह रहे बंजारा समाज के लोगों के बीच अपनी क्लास चलाती है। गुड्डन ऐसे बच्चों के लिए क्लास लगाती हैं जो धन और संसाधन के अभाव में स्कूल नहीं जा पाते हैं। साथ ही ज्यादा अभावग्रस्त बच्चों को अपनी सैलरी से स्टेशनरी का सामान भी लाकर देती हैं। अपने इस शानदार काम से शहर में लोग गुड्डन को पुलिस वाली मैडम के नाम से जानने लगे हैं। शहर के मंदिर मार्ग पर शाम को गुजरते हुए अक्सर आपको ये महिला सिपाही बच्चों को पढ़ती नजर आ जाएंगी।

कितनी है बच्चों की संख्या

खुर्जा नगर में पुलिस वाली मैडम के नाम से मशहूर हो चुकी महिला कांस्टेबल गुड्डन चौधरी ऐसे बच्चों का भविष्य गढ़ रही हैं जिनके परिजन अभाव के कारण अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं। गुड्डन की क्लास में हर रोज आने वाले बच्चों की संख्या लगभग 30 से 40 के बीच रहती है। जहां लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात लगभग समान ही है। एक महिला आरक्षी के द्वारा किए जा रहे इस शानदार काम को देखकर बुलन्दशहर जनपद के वर्तमान SSP श्लोक कुमार ने भी पुलिस प्रशासन की ओर से गुड्डन की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

End Of Feed