World Day of Disability: विकलांगता पर ये प्रेरक बातें दिलाती हैं साहस, आप भी जानें

World Day of the Disability Quotes: हर साल 3 दिसंबर को पूरे विश्‍व में विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है। यह दिन खास तौर पर विकलांग लोगों में उत्‍साह जगाने और उनके सम्‍मान व जीवन को बेहतर बनाने के लिए में मनाया जाता है। यहां हम कुछ ऐसे महापुरुषों के संदेश्‍ा लेकर आये हैं जो किसी भी व्‍यक्ति को प्रेरणा दे सकती हैं।

World Day Of Disability Quotes

मुख्य बातें
  • वर्ष 1992 से मनाया जा रहा है विश्व विकलांग दिवस
  • विकलांग लोगों में इच्छाशक्ति एवं मानसिक बल बढ़ाना लक्ष्‍य
  • महापुरुषों ने विकलांगता पर कहीं है मनोबल बढ़ाने वाले बातें


World Day of the Disability Quotes: हर साल 3 दिसंबर को पूरे विश्‍व में धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाता है। विश्व विकलांग दिवस (World Disabilities Day 2022) के लिए पहली बार वार्षिक ऑब्जरवेशन की घोषणा यूनाइटेड नेशंस ने जनरल असेम्बली रेजोल्यूशन में 1992 में किया था। जिसके बाद से यह दिन विकलांग दिवस, विकलांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य के तौर पर मनाया जाता है। यह उत्सव समाज में समानता के लिए है और खासकर उस वर्ग के लिए है जो इच्छाशक्ति एवं मानसिक बल में सामान्य लोगों की तुलना में कई गुना ज्यादा सक्षम हैं। संसार में दिव्यांग आज हर तरह के कार्य कर रहे हैं और ये लोग अब कई मामलों में आगे जा चुके हैं। इस उत्सव के अवसर पर हमें दिव्यांगों को प्रोत्साहित करना चाहिए। इसलिए यहां पर हम कुछ महापुरुषों की ऐसे प्रेरक संदेशों को बता रहे हैं जो हर किसी का मनोबल बढ़ा सकते हैं।
End Of Feed