World Earth Day 2024 Wishes: विश्व पृथ्वी दिवस आज, जागरूकता लाने के लिए अपनों को भेजें ये स्पेशल विशेज, Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings, Photo SMS, दें शुभकामनाएं

World Earth Day 2024 Wishes Images: आज, 22 अप्रैल को दुनियाभर में विश्व पृथ्वी दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर आप भी यहां दिए विशेज, मैसेज, फोटोज के जरिए अपनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

World Earth Day 2024 Wishes images, Messages, Quotes, GIF, Greetings, Poster In Hindi

World Earth Day 2024 Wishes images, Messages, Quotes, GIF, Greetings, Poster In Hindi

World Earth Day 2024 Wishes Images: हर साल 22 अप्रैल को दुनियाभर में अर्थ डे यानी विश्व पृथ्वी दिवस (Earth Day 2024) मनाया जाता है। यह मौका ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming), क्लाइमेट चेंज (Climate Change) और प्रदूषण (Pollution) जैसे तमाम जरूरी मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करने का है। सन 1970 में पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया गया था, जिसका मकसद लोगों को पृथ्वी के महत्व को समझाना और अपने आसपास के पर्यावरण को अच्छा बनाना था। आज भी लोग इसे अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो लोगों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें बढ़ते प्रदूषण के प्रति आगाह करने के लिए आप यहां दिए विशेज (Earth Day Hindi Wishes), मैसेज, कोट्स (Earth Day Quotes), बधाई संदेश, फोटोज, पोस्टर आदि भेज सकते हैं।

World Earth Day 2024 Wishes Images, Messages, Quotes, Poster, GIF, Greetings -

1) ये हम अब सबको समझाना है

संदेश ये हम सब तक फैलाना है

आओ पर्यावरण बचाएं और

धरती मां का कर्ज चुकाना है।

Happy Earth Day 2024

यह भी पढ़ें- World Earth Day 2024 Wishes, Quotes, Slogans: विश्व पृथ्वी दिवस 2024 की शुभकामनाएं, अर्थ डे के कोट्स, स्लोगंस हिंदी में

2) धरती मेरी प्यारी धरती

तुझमें ही पूरा जीवन समाया है।

तेरे उपकार है हम पर कुछ इस कदर

की तूने मां का दर्जा पाया है

Happy Earth Day 2024

यह भी पढ़ें- Earth Day Quotes and Slogans in Hindi: पृथ्वी दिवस पर इन स्लोगन और कोट्स के जरिए अपनों के बीच बढ़ाए जागरूकता

3) आने वाली पीढ़ी है प्यारी,

तो पृथ्वी को बचाना है, हमारी जिम्मेदारी

Happy Earth Day 2024

4) कितनों को खुश रखा,

कितनों घर है बसाया है,

धरती पूछ रही है, क्या खोया और क्या पाया,

धरती मां का कितना ऋण तुमने चुकाया।

Happy Earth Day 2024

5) यह मत भूलो कि आपको यह

धरती अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है

और इसे अपने बच्चों को देना है

अच्छी देखभाल करने का श्रेय आपके कंधों पर है

Happy Earth Day 2024

6) पृथ्वी हमारा घर है,

घर को नष्ट नहीं करते।

Happy Earth Day 2024

7) एक राष्ट्र जो अपनी मिट्टी को नष्ट करता है,

वह स्वयं नष्ट हो जाता है,

वन हमारी भूमि के फेफड़े हैं,

जो हवा को शुद्ध करते हैं,

और हमें नई ताकत देते हैं।

Happy Earth Day 2024

8) इंसान की जिंदगी के लिए

जैसे ऑक्सीजन जरूरी है,

वैसे ही धरती की जिंदगी के लिए

पेड़-पौधे जरूरी है. इन्हें काट

कर हम अपनी साँसे छोटी कर रहे है

Happy Earth Day 2024

9) धरती बचाओ, जीवन बचाओ,

जीवन को खुशहाल बनाओ

Happy Earth Day 2024

10) यह धरती मां के समान है

इसका हरदम सम्मान करें

धरती ही जीवन का आधार है

इसकी सुरक्षा के बिना सब बेकार है

Happy Earth Day 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Kumar Vishwas Shayari मुझसे फिर बात कर रही है वो फिर से बातों में आ रहा हूं मैंप्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर

Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited