Vishwa Hindi Diwas 2024 Wishes Hindi, Messages: हिंदी हैं हम.. विश्व हिंदी दिवस पर इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को दीजिए शुभकामनाएं

Vishwa Hindi Diwas 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: विश्वभर में 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी दुनियाभर में बोली जाने वाली 5 भाषाओं में एक है। इस संदेशों के साथ दें विश्व हिंदी दिवस की बधाई और कहें-हिंदी हैं हम।

Happy World Hindi Day 2024 Wishes

Happy World Hindi Day 2024 Wishes

Vishwa Hindi Diwas 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: विश्व भर में हर साल 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाया जाता है, क्योंकि हिंदी सिर्फ हमारी ही राज भाषा नहीं, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका जैसे देशों में भी बोली जाती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि हिंदी सिर्फ भाषा ही नहीं बल्कि एक इमोशन है जो आपस में लोगों को जोड़ने का काम करती है। यही वजह है कि हर साल विश्व स्तर पर हिंदी दिवस मनाया जाता है और लोगों को हिंदी के महत्व के बारे में बताया जाता है। इस खास मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। साथ ही लोग, एक या दो हफ्ते पहले से ही सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं भेजना स्टार्ट कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को भेजने के लिए कुछ बेहतरीन मैसेज सर्च कर रहे हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।

Vishwa Hindi Diwas 2024 Wishes In Hindi

1) जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,

जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,

जिससे मुझे पहचान मिली,

वो है मेरी हिंदी भाषा।

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2) जन-जन की आशा है हिन्दी

भारत की भाषा है हिन्दी

हिन्दी का सम्मान करें

दु‍निया भर में नाम करें

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3) होठ खामोश थे सिसकियां कह गयी,

द्वार बंद थे खिड़कियां कह गयी,

कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,

जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी।

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4) हर वतन का सम्मान है मातृभाषा

गर्व से कहो है हमारी हिदी भाषा

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5) हिन्दी में निहित हमारे संस्कार

सबको हिन्दी में नमस्कार

हिन्दी सरल-सहज भाषा है

सफलता की परिभाषा है

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

6) हिंदू, मुस्लिम सिख इसाई

आपस में ये सब भ्राता हैं

है हिंदी जिसके कारण ही

आपस में इनका नाता है

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

7) हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं

दिल हमारा एक है और एक हमारी जान हैं।

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8) बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,

अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,

मिट जाएगा वजूद हमारा,

अगर हिंदी मिट जाएगी।

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9) जब भी होता ये दिल भावुक

और ये जुबान लड़खड़ाती है,

ऐसे समय में बस अपनी

मातृभाषा ही काम आती है।

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

10) मन के भावों को जो ब्यक्त करा दे

ऐसी साहित्यिक रसधार है ‘हिंदी’

छोटे बड़े अक्षरों का जो भेद मिटा दे

ऐसा समानता का अधिकार है ‘हिंदी’

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited