Funny Shayari on Milk: वर्ल्ड मिल्क डे पर दोस्तों को भेजें ये मजेदार दूध शायरी, पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप

Funny Shayari on Milk: आज यानी एक जून को वर्ल्ड मिल्क डे है। दुनिया भर में 1 जून को हर साल वर्ल्ड मिल्क डे मनाया जाता है। इस अवसर पर आप अपने दोस्तों को फनी दूध शायरी भेज सकते हैं।

World Milk Day Shayari on Milk

Funny Shayari on Milk: आज यानी एक जून को वर्ल्ड मिल्क डे है। दुनिया भर में 1 जून को हर साल वर्ल्ड मिल्क डे मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) मनाने का फैसला दूध के महल्व को देखते हुए किया था। दूध काफी पौष्टिक पेय है जोकि हमें काफी तरह से लाभ पहुंचाता है। दूध पीने एक नहीं हजार फायदे हैं। विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर आप अपने दोस्तों को फनी दूध शायरी भेज सकते हैं।

Doodh Shayari, Milk Quotes, World Milk Day Quotes

दूध का सार है मलाई में,

जिन्दगी का सार है भलाई में।

पैकट का दूध पीकर जो पल रहे है,

बड़े होकर वो बुढ्ढे निकल रहे है।

नफरत का विष हम बढ़ाते नहीं है,

जिनसे हो जान का खतरा उन्हें दूध पिलाते नहीं है।

End Of Feed