No Tobacco Day Wishes, Slogan, Quotes: आज है विश्व तंबाकू निषेध दिवस, इन कोट्स, स्लोगन के जरिए फैलाएं जागरूकता
No Tobacco Day Wishes, Slogan, Quotes: हर साल की तरह इस साल भी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( World No Tobacco Day) सेलिब्रेट किया जाएगा। तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों के बीच जागरूकत के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आप इन स्लोगन, कोट्स के जरिए अपनों के बीच जागरूकता फैला सकते हैं।
No Tobacco Day Wishes, Slogan, Quotes in Hindi
No Tobacco Day Wishes, Slogan, Quotes: हर साल 31 मई को दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( World No Tobacco Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को तंबाकू का सेवन ना करने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारी के बारे में भी बताना है। तंबाकू का सेवन करने से कैंसर समेत कई अन्य बीमारियों रा खतरा रहता है। ऐसे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1987 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा की गई थी। पहला विश्व तंबाकू निषेध दिवस 7 अप्रैल 1988 को मनाया गया था। 1989 से हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर लोग जागरूकता फैलाने के लिए एक दूसरे के साथ कोट्स, मैसेज शेयर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों के बीच तंबाकू के जानलेवा बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाना चाहते हैं तो ये कोट्स, मैसेज, स्लोगन भेज सकते हैं।
No Tobacco Day Wishes, Slogan, Quotes in Hindi
1. जिन लोगों ने तम्बाकू को
गले लगाया,
मौत को उसने पास बुलाया!
विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024
2. सिगरेट-तंबाकू छोड़ कर
खाओ सेब अनार,
आयु बढ़ाने का सपना कर लेना साकार।
World Tobacco Day 2024
3. ये आदत नहीं है अच्छी तू पहचान लें,
जानलेवा है धूम्रपान ये बात जान लें
केसर नहीं कैंसर का दम है दाने-दाने में,
ये मेरे दोस्त छोड़ दे ये शौक बात मान ले।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024
4. तंबाकू से रखना दूरी,
स्वास्थ्य के लिए है बहुत जरूरी,
आओ मिलकर संकल्प करें, तंबाकू सेवन बंद करें!
No Tobacco Day 2024!
5. गुटखा खाकर, पान चबाकर नहीं बढ़ेगा सम्मान!
उल्टा कैंसर हो जाएगा चली जाएगी जान
इसलिए आज से अपनी सेहत का दो ध्यान!
धूम्रपान से दूरी रखो, छोड़ो गुटका पान
तंबाकू से खतरा है, मोल मत लीजिए
No Tobacco Day 2024!
6. आओ मिलकर ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें।
7. धूम्रपान का न करें उपयोग, उससे होते अनेक रोग।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited