सेहत ही नहीं सुंदरता के लिए भी वरदान हैं दालें, जानें किस दाल से बनता है कौन सा फेस पैक

Dal Face Pack: हम सभी जानते हैं कि दालें हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कितनी फायदेमंद हैं। हालांकि, बेहद कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि ये आपकी स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं होती हैं। आप चाहें तो इन्‍हें फेस पैक के रूप में भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यह स्‍क्रब के तौर पर भी तैयार की जा सकती हैं।

pulses for skin care in hindi

Pulses For Skin Care: चेहरे की रंगत निखारने के लिए जरूरी नहीं है कि आप दुनियाभर की चीजों का ही इस्‍तेमाल करें। आप चाहें तो किचन में रखी रोजाना खाई जाने वाली दालों को भी फेस पैक की तरह इस्‍तेमाल कर सकती हैं। जी हां, दाल से बने फेस पैक काफी असरदार होते हैं। हमारे घरों में मौजूद कितनी ही प्रकार की दालें होती हैं, जो हम अपनी डायट में शमिल करते हैं। आप चाहें तो इन्‍हें थोडी-थोडी मात्रा में मिक्‍सर में पीसकर फेस पैक बनाने के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इन दालों से बनें फेस पैक हर टाइप की स्‍किन के लिए असरदार होते हैं। तो चलिए जानते हैं मूंग, मसूर या चने की दाल को चेहरे पर लगाने के लिए फेस पैक बनाने की विधि-

संबंधित खबरें

1) चने की दाल और केले से बना फेस पैकअगर आपकी स्‍किन ड्राय है तो चने के पाउडर और केले से यह पैक बनाएं। इसके लिए एक कटोरे में आधा पका केला मैश कर लें। फिर उसमें 2 चम्‍मच बेसन, 2 चम्‍मच मलाई या गुलाबजल मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इस पैक से आपकी त्‍वचा से दाग धब्‍बे मिटेंगे और चेहरे पर निखार आएगा।

संबंधित खबरें

2) मसूर की दाल और हल्दी से बना फेस पैकअगर आपके चेहरे पर ढेर सारे मुंहासे निकलते हैं और उनके निशान पूरे चेहरे को काला कर रहे हैं, तो यह पैक आपके लिए बेस्‍ट है। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्‍मच बेसन लें। फिर इसमें जरूरत के अनुसार कच्‍चा दूध और चुटकीभर हल्‍दी मिलाएं। पेस्‍ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखें। बाद में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

संबंधित खबरें
End Of Feed