World Sparrow Day 2023: इन शेरो शायरी के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों को करें विश्व गौरिया दिवस के लिए जागरूक
World Sparrow Day 2023: Make friends and relatives aware of World Sparrow Day through these poems
ऐसे करें लोगों को विश्व गौरिया दिवस के लिए जागरूक (Source:istock)
World Sparrow Day: दुनियाभर में हर साल 20 मार्च को विश्व गौरिया दिवस मनाया जाता है। विश्व गौरिया दिवस की शुरूआत साल 2010 में हुई थी। तब से लेकर अबतक 20 मार्च को हर साल विश्व गौरिया दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य विलुप्त हो रही गौरेया पक्षियों को बचाने का है। इस दिन कई जगहों पर कैम्प लगाया जाता है और वातावरण में पक्षियों के महत्व को समझाया जाता है। गौरिया पक्षी धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं। ऐसे में इनकी रक्षा करना हमारा धर्म है और मानव अधिकार भी है।
क्या हैं विश्व गौरैया दिवस 2023 की थीम?विश्व गौरैया दिवस 2023 की थीम 'आई लव स्पैरो' (I Love Sparrow) रखी गई है। विश्व गौरैया दिवस की थीम हर साल चेंज नहीं की जाती है। विश्व गौरैया दिवस की थीम 2010 से निर्धारित है और इनकी थीम को कभी बदला नहीं गया है।
इन कोट्स से लोगों को करें जागरूकचलो पुण्य कमाते हैं गौरैया को बचाते हैं...
आओ हम आगे आये, मासूम गौरेया को बचाए …
सुने पड़े आँगन में फिर से चहचहाट लाये चलो गौरेया बचाए …
जन-जन को करे जागरूक, गौरेया को बचाए हजूर …
आओ एक कदम हम भी बढ़ाये, घर में वापस चहचहाट चिड़ियों की लाये …
आओ आंगन और छत पर रखे पर दाना पानी और इसी से बचेंगी हमारी प्यारी चिड़ियाँ रानी …
गौरैया को बचाते हैं. चलो यह मुहीम मिलकर चलाते हैं …
हर घर की छत पे पानी रखना हैं, गौरैया की प्यास बुझाना हैं …
गौरैया को बचना हैं, वापस चहचहाट आंगन में लाना हैं …
ना बनो तुम बेरहम, दिखाओ चिड़ियों पर रहम …
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited