World TB Day 2023 Slogan: आओ घर घर अलख जगाएं..., वर्ल्ड टीबी डे पर करीबियों को भेजें ये जागरूकता कोट्स और स्लोगन

World TB Day 2023 Slogan Quotes in Hindi: 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन इस दिन दुनिया भर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है। विश्व तपेदिक दिवस (World Tuberculosis Day) के अवसर पर आप अपने करीबियों को ये जागरूकता संदेश, स्लोगन भेज सकते हैं।

World TB Day 2023 Slogan: आओ घर घर अलख जगाएं..., वर्ल्ड टीबी डे पर करीबियों को भेजें ये जागरूकता कोट्स और स्लोगन

World TB Day 2023 Slogan Quotes in Hindi: 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन इस दिन दुनिया भर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है। भारत इस बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित एशियाई देश है। ट्यूबरक्लोसिस से बचाव के लिए हमारे पास कई सुविधाएं मौजूद हैं लेकिन फिर भी भारत में ट्यूबरक्लोसिस का खतरा अत्यधिक है। टीबी अभी भी दुनिया की सबसे घातक संक्रामक किलर डिजीज में से एक है। हर दिन, लगभग 4100 लोग टीबी से अपनी जान गंवाते हैं। अनियंत्रित डायबिटीज के पेशेंट, एचआईवी पेशेंट, इम्यूनोथेरेपी के पेशेंट, कैंसर से पीड़ित लोग, स्टेरॉयड और मालन्यूट्रिशन के शिकार लोगों पर ट्यूबरक्लोसिस का रिस्क ज्यादा है। विश्व तपेदिक दिवस (World Tuberculosis Day) के अवसर पर आप अपने करीबियों को ये जागरूकता संदेश, स्लोगन भेज सकते हैं।

विश्व टीबी दिवस 2023 थीम World Tuberculosis day 2023 Theme

विश्व क्षय रोग दिवस 2023 की थीम (What is the theme of World TB Day?) "यस! वी कैन एंड टीबी!" ('Yes! We can end TB!') यानि "हां! हम टीबी को खत्म कर सकते हैं।" ‘विश्व टीबी दिवस 2022’ की थीम थी ‘इनवेस्ट टू एंड टीबी. सेव लाइव्स’ (Invest to End TB. Save Lives)’

World TB Day 2023 Slogans in Hindi

"हर सांस मायने रखता है, अब टीबी का रोकथाम करो।."

"टीबी हारेगा, देश जीतेगा।."

"जन-जन को जगाना हैं, टीबी को भगाना हैं।

"Stop TB, fight Poverty।."

"डाट्स अपनाओं, टीबी दूर भगाओं।."

"Stop TB in my Lifetime, Cured me, it will cure you Too।."

"टीबी के साथ जीवन दर्दनाक है लेकिन अच्छी खबर यह है कि हम बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।."

World TB Day 2023 Quotes in Hindi

"टीबी को ना कहें, जीवन को हां कहे।."

"अपने फेफड़ों से प्यार करें और धुएं से नफरत करें। इस विश्व तपेदिक दिवस पर जागरूकता फैलाएं।."

"टीबी से बचाव करें, अपनो का ख्याल करे।."

"टीबी रोकने के लिए हमें जागरूकता लानी हैं।."

"आओ घर-घर में अलख जगाए, टीबी को दूर भगाए।."

"जन-जन का हो एक ही नारा टीबी मुक्त हो देश हमारा।."

"टीबी है बच्चे बूढों के जीवन का दुश्मन, आओ मिलकर इस दुश्मन को मिटाए।."

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited