World Water Day 2025: विश्‍व जल दिवस आज, जानें कैसे बचाएं पानी क्‍योंकि जल बिन जीवन नहीं, छोटी बातें लाएंगी बड़ा बदलाव

World Water Day 2025: पानी के बिना जीवन नहीं है। ये एक मूल जरूरत है जिसके बिना हम जीवित नहीं रह सकते। लेकिन अफसोस इस बात का है कि जीवन की रफ्तार में हम इस प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण की बात को भूल चुके हैं। आज वर्ल्‍ड वाटर डे के मौके पर चलिए जानते हैं कि कैसे पानी को बचाकर हम अपने जीवन की भी रक्षा कर सकते हैं। इसके लिए बस कुछ छोटी बातें ही बदलनी हैं।

World Water Day

World Water Day 2025: विश्‍व जल दिवस आज, जानें कैसे बचाएं पानी क्‍योंकि जल बिन जीवन नहीं, छोटी बातें लाएंगी बड़ा बदलाव

World Water Day 2025: जल ही इस संसार के जीवन का मूल आधार है। बिन पानी जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। आसान शब्दों में कहें तो जल है तो हम हैं। पानी के इसी महत्व को समझाने के लिए हर साव 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है। इस खास दिन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1993 में की गई थी। विश्व जल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जल की महत्ता को समझाना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। जिस तरह से पानी के स्रोत खत्म होते जा रहे हैं वह एक चिंता का सबब बनता जा रहा है। अगर हम अब भी ना चेते तो आने वाले समय में हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

विश्व जल दिवस 2025 के मौके पर हर एक इंसान का फर्ज बनता है कि वह जल संरक्षण के क्षेत्र में अपना योगदान दे। अगर वह कुछ ना कर सके तो बस इतना करे कि पानी को व्यर्थ होने से बचाए। पानी बचाने के बहुत से उपाय हैं बस जरूरत है हमें सही नजरिये से देखने का। यहां हम आपको पानी की बर्बादी को रोकने के कुछ आसान उपाय बता रहे हैं।

आम जीवन में पानी कैसे बचाएं

  1. लोगों के बीच शॉवर से नहाने का चलन बढ़ा है। उसमें बानी बहुत ज्यादा वेस्ट होता है। हमें बाल्टी से नहाने की आदत डालनी होगी। इससे हम पानी की बर्बादी पर कंट्रोल कर सकते हैं।
  2. घरों में वाटर प्यूरिफायर्स बहुत आम हो चुके हैं। आरओ पानी को साफ तो करते हैं लेकिन बहुत पानी बर्बाद भी होता है। ऐसे में हमें आदत डालनी होगी कि आरओ से निकलने वाले गंदे पानी को बर्तन धुलने जैसे दूसरे कामों में इस्तेमाल करें।
  3. हमें ब्रश करने, टॉयलेट करने जैस नित्य कर्म के दौरान कोशिश ये करनी चाहिए कि पानी की बर्बादी ना हो। हम बार बार टॉयलेट फ्लश करने की जगह मग या बाल्टी से पानी डालकर भी पानी की बचत बढ़ा सकते हैं।
  4. अकसर हम ग्लास भरकर पानी ले लेते हैं। वो पानी पूरा नहीं पी पाते तो उसे फेंक देते हैं। हमें कोशिश करनी चाहिए कि उस पानी को सिंक में बहाने से अच्छा बालकनी या छत पर पक्षियों के लिए रख देना चाहिए।
  5. सब्जियों को धोने वाले पानी को सफाई के काम में या पौधों को देने के काम में लाना चाहिए। पानी की बचत का यह भी काफी कारगर उपाय है।
  6. बाइक या कार धुलने के लिए हम रिसाइकल वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर गाड़ी बहुत ज्यादा गंदी ना हो तो पानी से धुलने की जगह हम उसे कपड़े से भी पोंछ सकते हैं।

इस तरह आप रोजाना एक से दो बाल्‍टी पानी यानी करीब 10 लीटर पानी की बर्बादी को कम कर सकते हैं। बात बड़े पैमाने पर भी बहुत से तरीके अपनाकर हम पानी की बचत कर सकते हैं। यहां देखें कुछ उपाय जिन्हें अपनाकर जल संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया सकता है:

1. जल संचयन (Rain Water Harvesting): रेन वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए हम बरसात के पानी को संग्रहित करके जल स्तर को बनाए रख सकते हैं।

2. बूंद-बूंद सिंचाई (Drip Irrigation): भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां फसलों की सिंचाई में खूब पानी इस्तेमाल होता है। खेतों में पानी की बर्बादी रोकने के लिए ड्रिप इरिगेशन की तकनीक अपनाई जा सकती है।

3. गंदे पानी का पुनर्चक्रण (Water Recycling): घरेलू और औद्योगिक स्तर पर पानी को पुनः शुद्ध करके दोबारा इस्तेमाल करने को आदत में शुमार करना होगा।

4. कम पानी वाले उपकरणों का उपयोग: हमारा फर्ज बनता है कि हम कम पानी की खपत करने वाले टॉयलेट, शावर, और वॉशिंग मशीन का उपयोग करें और जल संरक्षण में अपना योगदान दें।

5. जनजागरण अभियान: स्कूलों, मोहल्लों और रेसिडेंशिय़ल सोसाइटीज में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए समय समय पर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए।

बता दें कि विश्व जल दिवस महज एक दिन का आयोजन नहीं है। हमें सतर्क हो जाना चाहिए कि अगर जल संरक्षण में हमने अपनी भागीदारी नहीं दी तो परिणाम बहुत खतरनाक होंगे। ये जान लें कि पानी की हर बूंद महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें जल के महत्व को समझकर इसे बचाने की पहल करनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited