Happy Republic Day 2023 Wishes Images, Stickers, Video: देशभक्ति विशेज, कोट्स, शायरी, मैसेजेस, स्टीकर्स और स्टेटस के जरिए दें रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं
Happy Republic Day 2023 WhatsApp Wishes, Images, Stickers, GIF, Status Video Download: प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। यही वह दिन है जब पूरा देश एकता, समानता व संप्रभुता के सूत्र में बंध गया था। यहां हम आपके लिए विशेज, कोट्स, इमेजेस, स्टीकर्स और स्टेटस लेकर आए हैं, जिसे डाउनलोड कर आप अपनों को शानदार अंदाज में गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं।
Happy Republic Day 2023 WhatsApp Wishes, Images, Stickers, GIF, Status Video Download: हर तरफ गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है। स्कूल कॉलेज से लेकर सभी सरकारी कार्यालयों व सामाजिक स्थलों को तिरंगे से सजाया (Happy Republic Day 2023) गया है। इस बार हम 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं। 26 जनवरी 1950 को संविधान पूरे देश में लागू किया गया था। यही वह दिन था जब पूरा देश संप्रभुता, एकता व समानता के सूत्र में बंध (Happy Republic Day 2023 Wishes) गया था।
भारतीय इतिहास में इस दिन का विशेष (Happy Republic Day Images) महत्व है। यह दिन प्रत्येक भारती के लिए गर्व व अभिमान का दिन है। गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व बधाई व शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो (Happy Republic Day Quotes) चुका है।
ऐसे में यहां हम आपके लिए देशभक्ति कोट्स, शायरी, स्टीकर्स लेकर (Happy Republic Day Status) आए हैं। साथ ही यहां आप फेसबुक व इंस्टाग्राम के लिए देशभक्ति स्टेटस भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भेज गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Republic Day 2023 Wishes, Images, Stickers, GIF, Status Video
- देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं हैं, बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी हैं।
- ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरों धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियों वतन के नाम पर हैपी रिपब्लिक डे!
Happy Republic Day 2023 Wishes
- फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं। गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
Happy Republic Day 2023 Wishes, गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें शानदार विशेज
- देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है! गणतंत्र दिवस की बधाई!
- आज सलाम है उन वीरों को, जिनके कारण ये दिन आता है वो मां भी खुशनसीब होती है बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है!
Happy Republic Day Quotes
- राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नहीं, भारत मां के लिए ही हर सांस रहे! गणतंत्र दिवस की बधाई!
Happy Republic Day 2023 Quotes, शानदार कोट्स से दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
- आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है, अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है! गणतंत्र दिवस की बधाई!
- आज सलाम है उन वीरों को, जिनके कारण ये दिन आता है वो मां भी खुशनसीब होती है, बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है!
Happy Republic Day Images
- भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊंची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाएं, दें तुझको सब सम्मान। भारत माता की जय
Happy Republic Day 2023 Stickers, GIF, Status Video, देशभक्ति स्टीकर्स और स्टेटस वीडियोज
- मेरे देश में एक तंत्र है, यहां पर एक गणतंत्र है।
- कसम गणतंत्र दिवस पर ये खायेगे, हम सभी एकजुटता से मिलकर रहेंगे।
- जब भी हम गणतंत्र मनाएंगे, शहीदों को न भूल पाएंगे।
- याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है, हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
Happy Republic Day Drawing, रिपब्लिक डे पर ऐसे बनाएं ड्रॉइंग होगी जमकर तारीफ- सबके अधिकारों के रक्षक का यह है पर्व, लोकतंत्र ही हमारा मंत्र, हमको है इसपर गर्व।
- आओ सब मिलकर गणतंत्र दिवस मनाये, गणतंत्र मनाकर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ायें।
इन कोट्स को अपनी ड्रॉइंग में स्कैच से जरूर लिखें। इसके अलावा आप एक सिंपल A3 साइज शीट पर तिरंगा बनाकर इन कोट्स को लिख सकते हैं। यकीन मानिए आपकी ड्रॉइंग देखते ही लोग आपके मुरीद हो उठेंगे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन शानदार कोट्स, विशेज, स्टीकर्स और स्टेटस को भेज आप अपनों को बधाई व शुभकामनाएं दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited