Benefits of Hazelnut: हेजलनट खाने से आपको मिल सकते हैं कई फायदे

Benefits of Hazelnut: हेजलनट को फिलबर्ट भी कहा जाता है। यह एक स्वादिष्ट नट है, जिसका इस्तेमाल डेयरी या कंफेक्शनरी आइटम्स में किया जाता है। सही मात्रा में इसका सेवन करने से कई हेल्थ बेनिफिट्स हो सकते हैं और आज हम आपके साथ उन्हीं फायदों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहें हैं।

Benefits of Hazelnut

हेजलनट के फायदे

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • हेजलनट का इस्तेमाल डेयरी या कंफेक्शनरी आइटम्स में होता है, जैसे कॉफी, पेस्ट्री, कूकीज और स्प्रेड आदि
  • हेजलनट हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक फायदेमंद है
  • इस नट का सेवन करने से हार्ट प्रॉब्लम्स और कैंसर का रिस्क कम होता है

Benefits of Hazelnut: हेजलनट को फिलबर्ट भी कहा जाता है। यह एक तरह का नट है, जो कॉरयल्स ट्री से प्राप्त होता है। यह अधिकतर टर्की, इटली, स्पेन और यूनाइटेड स्टेट्स में पाया जाता है। इस क्रंची नट का फ्लेवर स्वीट होता है और इसे कच्चा व रोस्टेड दोनों रूपों में खाया जा सकता है। अधिकतर हेजलनट का इस्तेमाल डेयरी या कंफेक्शनरी आइटम्स में होता है जैसे कॉफी, पेस्ट्री, कूकीज और स्प्रेड आदि। अन्य नट्स की तरह हेजलनट में भी न्यूट्रिएंट भरपूर होते हैं। यह प्रोटीन, फैट्स, विटामिन और मिनरल रिच नट है। अगर कोई व्यक्ति इन्हें बैलेंस्ड और कैलोरी-कंट्रोल्ड डाइट में शामिल करता है, तो इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हो सकते हैं। यानी, हेजलनट खाने से आपको कई फायदे हो सकते हैं, आइए जानें इन फायदों के बारे में।

हेजलनट के क्या हैं फायदे?

हेजलनट एनर्जी और प्लांट बेस्ड प्रोटीन का इजी सोर्स है, जिसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हो सकते हैं। लेकिन, इनका सेवन सावधानी से करना चाहिए। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

हार्ट हेल्थ को सुधारें- हेजलनट ओमेगा-3 फैटी एसिड्स का अच्छा स्त्रोत है। ओमेगा-3 फैटी एसिड्स को हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है। इससे कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के विकास का जोखिम कम होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जिससे हाइपरटेंशन से भी बचाव होता है।

वेट गेन हो कम- एक रिसर्च के अनुसार नट्स खाने से वजन कम होने में मदद मिलती है। नट्स और वेट गेन के जोखिम के कम होने में लिंक पाया गया है। यही नहीं, नट कंजम्पशन से मोटापे का जोखिम भी कम होता है।

सर्दियों में फटे होंठों की दरारों से निकल रहा है खून? इन उपायों से तुरंत पाएं राहत

हेल्दी गट- हेजलनट डाइट्री फाइबर से भरपूर होते हैं। इन्हें रोजाना खाने से डाइजेशन सुधरता है और स्टमक इशूज जैसे कब्ज, ब्लोटिंग और डायरिया आदि से भी राहत मिलती है।

कैंसर रिस्क को करे कम- ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस खास तरह के कैंसर के जोखिम को बढ़ाती है। ऐसे में हेजलनट में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट, एंजाइमज ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है। जिससे कैंसर के डेवलप होने का जोखिम भी कम होता है।

हेजलनट का सेवन अधिकतर मामलों में सुरक्षित हैं, लेकिन दुर्लभ मामलों में इसके नुकसान भी हो सकते हैं। बहुत से लोगों को नट्स से एलर्जी होती है, जिसमें हेजलनट एलर्जी भी शामिल है। हेजलनट से फायदों का मजा लेने से पहले आपको इससे मिलने वाली कैलोरीज को लेकर भी सावधान रहना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
सर्दी का स्वाद तेजी से बढ़ाना है खून तो सर्दियों में पीएं चुकंदर का ये लाल सूप Maggi से भी जल्दी हो जाता है तैयार नोट करें रेसिपी

सर्दी का स्वाद: तेजी से बढ़ाना है खून तो सर्दियों में पीएं चुकंदर का ये लाल सूप, Maggi से भी जल्दी हो जाता है तैयार, नोट करें रेसिपी

Josh Malihabadi Shayari हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी और उन की तरफ़ ख़ुदाई है सीधे दिल में उतरते हैं जोश मलीहाबादी के ये चुनिंदा शेर

Josh Malihabadi Shayari: हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी, और उन की तरफ़ ख़ुदाई है.., सीधे दिल में उतरते हैं जोश मलीहाबादी के ये चुनिंदा शेर

Guru Gobind Singh जीवन जीने की नई राह दिखाते हैं गुरु गोविंद सिंह जी के ये प्रेरक प्रसंग शौर्य और साहस की मिसाल थे सिखों के 10वें गुरु

Guru Gobind Singh: जीवन जीने की नई राह दिखाते हैं गुरु गोविंद सिंह जी के ये प्रेरक प्रसंग, शौर्य और साहस की मिसाल थे सिखों के 10वें गुरु

Parenting Tips For Toddlers बच्चों की अच्छी परवरिश करने में इन 5 बातों का रखें ध्यान ऐसे सिखाएं डिसिप्लिन नहीं पड़ेगी चिल्लाने की जरुरत मां-बाप कर लें नोट

Parenting Tips For Toddlers: बच्चों की अच्छी परवरिश करने में इन 5 बातों का रखें ध्यान, ऐसे सिखाएं डिसिप्लिन नहीं पड़ेगी चिल्लाने की जरुरत, मां-बाप कर लें नोट

सर्दियों में भूलकर भी रात को सोने से पहले ना करें ये गलतियां नहीं तो स्किन की लग जाएगी वाट

सर्दियों में भूलकर भी रात को सोने से पहले ना करें ये गलतियां, नहीं तो स्किन की लग जाएगी वाट

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited