Benefits of Hazelnut: हेजलनट खाने से आपको मिल सकते हैं कई फायदे

Benefits of Hazelnut: हेजलनट को फिलबर्ट भी कहा जाता है। यह एक स्वादिष्ट नट है, जिसका इस्तेमाल डेयरी या कंफेक्शनरी आइटम्स में किया जाता है। सही मात्रा में इसका सेवन करने से कई हेल्थ बेनिफिट्स हो सकते हैं और आज हम आपके साथ उन्हीं फायदों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहें हैं।

हेजलनट के फायदे

मुख्य बातें
  • हेजलनट का इस्तेमाल डेयरी या कंफेक्शनरी आइटम्स में होता है, जैसे कॉफी, पेस्ट्री, कूकीज और स्प्रेड आदि
  • हेजलनट हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक फायदेमंद है
  • इस नट का सेवन करने से हार्ट प्रॉब्लम्स और कैंसर का रिस्क कम होता है

Benefits of Hazelnut: हेजलनट को फिलबर्ट भी कहा जाता है। यह एक तरह का नट है, जो कॉरयल्स ट्री से प्राप्त होता है। यह अधिकतर टर्की, इटली, स्पेन और यूनाइटेड स्टेट्स में पाया जाता है। इस क्रंची नट का फ्लेवर स्वीट होता है और इसे कच्चा व रोस्टेड दोनों रूपों में खाया जा सकता है। अधिकतर हेजलनट का इस्तेमाल डेयरी या कंफेक्शनरी आइटम्स में होता है जैसे कॉफी, पेस्ट्री, कूकीज और स्प्रेड आदि। अन्य नट्स की तरह हेजलनट में भी न्यूट्रिएंट भरपूर होते हैं। यह प्रोटीन, फैट्स, विटामिन और मिनरल रिच नट है। अगर कोई व्यक्ति इन्हें बैलेंस्ड और कैलोरी-कंट्रोल्ड डाइट में शामिल करता है, तो इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हो सकते हैं। यानी, हेजलनट खाने से आपको कई फायदे हो सकते हैं, आइए जानें इन फायदों के बारे में।

हेजलनट के क्या हैं फायदे?

हेजलनट एनर्जी और प्लांट बेस्ड प्रोटीन का इजी सोर्स है, जिसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हो सकते हैं। लेकिन, इनका सेवन सावधानी से करना चाहिए। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

End Of Feed