Fashion Tips: बिंदी है आपके लुक का सीक्रेट, अपने फेस के अनुसार चुनें बिंदी, जानिए क्या है फैशन में

कई महिलाएं ऐसा सोचती हैं कि यदि उनके चेहरे पर बिंदी नहीं जमती है, तो उनके चेहरे के लिए बिंदी बनी ही नहीं है। अगर आप भी ऐसा सोच रही हैं तो आपका सोचना गलत है, क्योंकि काफी हद तक संभव है कि आपने शायद अपने चेहरे के हिसाब से सही बिंदी का चुनाव नहीं किया हो।

अपने चेहरे के हिसाब से सही बिंदी ऐसे चुनें ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आप भी अपने फेस के हिसाब से पसंद करें अपनी बिंदी
  • जानिए कौन-सी बिंदी आपके फेस पर जंचेगी
  • चेहरे के अनुसार बिंदी चयन आपको एक ब्यूटीफुल लुक

Fashion Tips: भारतीय दुल्हन का सोलह श्रृंगार बिना बिंदी के अधूरा ही रहता है। कहते हैं कि चाहे कितना भी श्रृंगार कर लिया जाए लेकिन बिंदी के बिना दुल्हन का श्रृंगार कभी पूरा नहीं हो सकता है। बिंदी की अरसे से प्रचलित है और औरतों के गहनों में शामिल होती है, जिसका चलन आज भी कम नहीं हुआ है और अभी भी बिंदी महिलाओं के लिये एक पॉवर सिंबल है। बॉलीवुड से लेकर टीवी सीरियल तक बिंदी हमेशा एक अहम हिस्सा रही है। यहीं नहीं बिंदी पर तो कई गीत भी फिल्माए गए हैं। बिंदी महिलाओं के फेस की सुंदरता को बढ़ाने में मदद कर सकती हैं, लेकिन इस बात की जानकारी होनी बेहद जरूरी है कि आपके चेहरे पर आखिर कैसी बिंदी सूट करेगी।

संबंधित खबरें

आपके फेस के शेप के मुताबिक जानते हैं कि कैसी बिंदी आपके माथे पर जंचेगी-

संबंधित खबरें

चौकोर चेहरे के लिए बिंदी का चयन

संबंधित खबरें
End Of Feed