Youth Day 2025 WhatsApp Wishes status: राष्ट्रीय युवा दिवस कल, नेशनल यूथ डे पर अपनों को भेजें ये जोशीले शुभकामना संदेश, स्वामी विवेकानंद जयंती बन जाएगी खास
Youth Day 2025 WhatsApp Wishes status, Quotes, Messages in Hindi, HD Wallpaper and Status:देश भर में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekanand Jayanti 2025) के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर आप अपनों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामना(National Youth Day Wishes) दे सकते हैं। यहां देखें नेशनल यूथ डे के शुभकामना संदेश हिंदी में।
National Youth Day 2025 WhatsApp Wishes status, Quotes, Messages in Hindi, HD Wallpaper and Status
Youth Day 2025 WhatsApp Wishes status, Quotes, Messages in Hindi, HD Wallpaper and Status: भारत में साल 1984 से प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है है। यह खास दिन स्वामी विवेकानंद और देशभर के युवाओं को समर्पित है।दरअसल 12 जनवरी, 1863 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। विवेकानंद जयंती को देखते हुए ही भारत सरकार ने 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का ऐलान किया था। इस खास दिन का उद्देश्य युवाओं का मार्गदर्शन करना और उन्हें प्रेरित करना होता है। यह माना जाता है कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में सबसे बड़ा हाथ वहां के युवाओं में होता है। तो खास युवाओं के लिए समर्पित इस दिन का जश्न मनाना तो बनता है। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं। अगर आप भी किसी अपने को इस खास दिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां देखे नेशनल यूथ डे की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में:
National Youth Day 2025 Whatsapp Video status Download in Hindi | National Youth Day Whatsapp Status in Hindi
1. युवा जब संघर्ष की आग में तपता है,
तब एक दिन सूर्य बनकर चमकता है…
Happy National Youth Day 2025
Happy National Youth Day Wishes Image
2. जिंदगी की चुनौतियों से ठनती है तो ठन जाएँ,
जवानी में कुछ ऐसा करो कि इक कहानी बन जाएँ।
युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3. भारत का युवा अपनी ताकत को
इक बार फिर से जान जाएँ,
देश का माथा गर्व से ऊँचा कर देगा
जिस दिन वह खुद को पहचान जाएँ।
राष्ट्रीय युवा दिवस 2025
4. बस जोश को जगाने की जरूरत है,
देश में युवा जोश की कमी थोड़ी है,
जो देश बढ़ेगा युवा सोच के साथ,
उस देश को किसी चीज़ की कमी थोड़ी है…
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं
National Youth Day Status Download
5. त्याग और परिश्रम की मूरत है हर युवा,
तरक्की की बदलती सूरत है हर युवा,
खुद की ताकत पहचान ले अगर हर युवा
तो उज्ज्वल भविष्य की जरूरत है हर युवा।
राष्ट्रीय युवा दिवस 2025
Swami Vivekanand Jayanti 2025
6. यूं अपनी जिंदगी को बेकार मत कर,
बिना कोशिश के जीत का इंतजार मत कर,
जोश और ज़ुनून से कुछ भी हासिल किया जा सकता है,
तू जीतने के लिए हार को स्वीकार मत कर…
Happy National Youth Day
7. युवाओं के नसों में खून नहीं, उत्साह बहता है,
एक बार युवा चाह ले तो वह कुछ भी कर सकता है.
National Youth Day 2025
National Youth Day 2025 Status
8. जवानी में कुछ ऐसा करो कि
एक कहानी बन जाएँ
युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
9. बदलाव आएगा युवा सोच के साथ
आओ चलें युवा जोश के साथ…
राष्ट्रीय युवा दिवस 2025
Rashtriya Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye
10. जिंदगी में जैसा हीरो चुनोगे,
वैसी ही ख्वाहिश और चाह होगी,
विवेकानंद को हृदय में बसाओगे तो
जीवन की मुश्किलों में भी राह होगी।
राष्ट्रीय युवा दिवस 2025
11. युवा जब संघर्ष की आग में तपता है,
तब एक दिन सूर्य बनकर चमकता है.
National Youth Day 2025
स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आप अपनों तक यह संदेश पहुंचा सकते हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस के इन शुभकामना संदेशों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी कर सकते हैं और साथ ही इन्हें अपने स्टेटस में भी लगा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited