Zakir Khan Shayari in Hindi: शायरी के शौकीन जरूर पढ़ें ज़ाकिर खान की ये 15 शायरियां.. तीसरी वाली पढ़ आशिकों से छलकेंगे आंसू
Zakir Khan Shayari in Hindi (ज़ाकिर खान की शायरी इन हिंदी): शेरों-शायरी के शौकीन लोगों के लिए राइटर कोमेडियन ज़ाकिर खान की ये दिल छूने वाली शायरियां एकदम ही गजब हो सकती हैं। देखें हिंदी में ज़ाकिर खान की शायरी, लव रोमांटिक शायरी से लेकर सैड ब्रेकअप बेवफा शायरी इन हिंदी।
Zakir Khan Shayari in Hindi (ज़ाकिर खान की शायरी इन हिंदी): अगर आप भी शायरी पढ़ने का शौक रखते हैं और जिंदगी, प्यार मोहब्बत से लेकर सैड ब्रेकअप वाली शायरियां भी आपको पसंद है। तो ज़रूर ही यंगस्टर्स से लेकर बड़ों तक के फेवरेट ज़ाकिर खान की शायरी की लिस्ट आपको खूब अच्छी लगने वाली है। ज़ाकिर की शायरी पढ़कर आपके दिल के तार भी एकदम छिड़ जाएंगे, देखें ज़ाकिर खान की शायरी इन हिंदी, लव रोमांटिक, बेवफा शायरी हिंदी में।
ज़ाकिर खान शायरी इन हिंदी, Zakir Khan Shayari in Hindi
1. मैं शून्य पे सवार हूँ
बेअदब सा मैं खुमार हूँ
अब मुश्किलों से क्या डरूं
मैं खुद कहर हज़ार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
2. कामयाबी हमने तेरे लिए खुद को यूँ तैयार कर लिया,
मैंने हर जज़्बात बाज़ार में रख कर इश्तेहार कर लिया..
Romantic Love Shayari in hindi
3. हम दोनों में बस इतना सा फर्क है,
उसके सब “लेकिन” मेरे नाम से शुरू होते है
और मेरे सारे “काश” उस पर आ कर रुकते है..
4. मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शोहरत,
तेरा ज़िक्र ही कहां था, मेरी दास्तान से पहले।
5. इंतकाम सारे पूरे किए, पर इश्क अधूरा रहने दिया।
बता देना सबको की, में मतलबी बड़ा था।
हर बड़े मुकाम पे तन्हा ही मैं खड़ा था।
6. हर एक दस्तूर से बेवफाई मैंने शिद्दत से हैं निभाई
रास्ते भी खुद हैं ढूंढे और मंजिल भी खुद बनाई।
Breakup Sad Shayari in Hindi
7. जिंदगी से कुछ ज्यादा नहीं,
बस इतनी से फरमाइश है,
अब तस्वीर से नहीं,
तफ्सील से मलने क ख्वाइश है..
8. तुम भी कमाल करते हों ,
उम्मीदें इंसान से लगा कर
शिकवे भगवान से करते हो।
Shayari on Life in Hindi
9. मेरे दो चार ख्वाब हैं,
जिन्हें में आसमां से दूर चाहता हूं..
चाहे जिंदगी गुमनाम रहे,
मौत मैं मशहूर चाहता हूं..
10. लूट रहे थे खजाने मां बाप की छाव मे,
हम कुड़ियों के खातिर, घर छोड़ के आ गए।
Attitude Shayari in Hindi
11. मेरी औकात मेरे सपनों से इतनी बार हारी है,
अब उसने बीच में बोलना ही बंद कर दिया है।
12. बे वजह बेवफाओं को याद किया है,
ग़लत लोगों पे बहुत वक़्त बर्बाद किया है।
13. इश्क़ किया था हक से किया था सिंगल भी रहेंगे तो हक से ।
14. जिंदगी से कुछ ज्यादा नहीं, बस इतनी सी फर्माइश है, अब तस्वीर से नहीं, तफसील से मिलने की ख्वाइश है ।
15. दिलों की बात करता है ज़माना, पर आज भी मोहब्बत चेहरे से ही शुरू होती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited