Zakir Khan Shayari: तुझे हर शहर में बेवफा कहेंगे.. शेर और शायरी के शौकीन यहां पढ़ें जाकिर खान की ये 10 शायरियां

Zakir Khan Shayari In Hindi (जाकिर खान शायरी इन हिंदी): शेर और शायरी के शौकीन लोगों के लिए जाकिर खान के शब्द किसी तोहफे से कम नहीं लगते। कॉमेडियन जाकिर खान अपने शब्दों से न जाने कितने ही लोगों के दिल की बात कह जाते हैं। जाकिर के लफ्ज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं। आज हम आपके लिए जाकिर खान की टॉप 10 हिंदी शायरियां लेकर आए हैं।

standup comedian zakir khan top 10 shayari in hindi

standup comedian zakir khan top 10 shayari in hindi

Zakir Khan Shayari In Hindi (जाकिर खान शायरी इन हिंदी): इन दिनों हर किसी के दिल में कोई न कोई दर्द जरूर है। जिंदगी हो, परिवार हो या प्यार.. परेशानियां हर तरफ हैं। ऐसे में कई सारे लोग मन हल्का करने के लिए संगीत का सहारा लेते हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें शेर-शायरी पसंद है। कुछ लोग वैसे भी शायरी के शौकीन होते हैं और अच्छे अल्फाजों की कद्र करते हैं। यूं तो शायरी अर्ज करने वालों की कमी नहीं है, लेकिन जाकिर खान की बात ही अलग है। कॉमेडियन होते हुए वो लोगों को हंसाने के साथ रुलाने का भी हुनर रखते हैं। आज हम आपके लिए जाकिर खान की ही टॉप 10 शायरी लेकर आए हैं, जो यकीनन आपको पसंद आएंगी।

Zakir Khan Shayari in Hindi, Shayari On Love, Shayari On Breakup (जाकिर खान की शायरियां)

1. बे वजह बेवफाओं को याद किया है,

ग़लत लोगों पे बहुत वक़्त बर्बाद किया है।

2. कामयाबी हमने तेरे लिए खुद को यूँ तैयार कर लिया,

मैंने हर जज़्बात बाज़ार में रख कर इश्तेहार कर लिया..

Romance And Love Shayari in hindi

3. मैं शून्य पे सवार हूँ

बेअदब सा मैं खुमार हूँ

अब मुश्किलों से क्या डरूं

मैं खुद कहर हज़ार हूँ

मैं शून्य पे सवार हूँ

4. इंतकाम सारे पूरे किए, पर इश्क अधूरा रहने दिया।

बता देना सबको की, में मतलबी बड़ा था।

हर बड़े मुकाम पे तन्हा ही मैं खड़ा था।

5. हर एक दस्तूर से बेवफाई मैंने शिद्दत से हैं निभाई

रास्ते भी खुद हैं ढूंढे और मंजिल भी खुद बनाई।

Sad Shayari in Hindi

6. तुम भी कमाल करते हों ,

उम्मीदें इंसान से लगा कर

शिकवे भगवान से करते हो।

7. मेरे दो चार ख्वाब हैं,

जिन्हें में आसमां से दूर चाहता हूं..

चाहे जिंदगी गुमनाम रहे,

मौत मैं मशहूर चाहता हूं..

Shayari on Life in Hindi

8. हम दोनों में बस इतना सा फर्क है,

उसके सब लेकिन मेरे नाम से शुरू होते है

और मेरे सारे काश उस पर आ कर रुकते है..

9. दिलों की बात करता है ज़माना,

पर आज भी मोहब्बत चेहरे से ही शुरू होती हैं।

10. जिंदगी से कुछ ज्यादा नहीं,

बस इतनी से फरमाइश है,

अब तस्वीर से नहीं,

तफ्सील से मलने क ख्वाइश है..

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited