Zakir Khan Shayari: तुझे हर शहर में बेवफा कहेंगे.. शेर और शायरी के शौकीन यहां पढ़ें जाकिर खान की ये 10 शायरियां

Zakir Khan Shayari In Hindi (जाकिर खान शायरी इन हिंदी): शेर और शायरी के शौकीन लोगों के लिए जाकिर खान के शब्द किसी तोहफे से कम नहीं लगते। कॉमेडियन जाकिर खान अपने शब्दों से न जाने कितने ही लोगों के दिल की बात कह जाते हैं। जाकिर के लफ्ज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं। आज हम आपके लिए जाकिर खान की टॉप 10 हिंदी शायरियां लेकर आए हैं।

standup comedian zakir khan top 10 shayari in hindi

Zakir Khan Shayari In Hindi (जाकिर खान शायरी इन हिंदी): इन दिनों हर किसी के दिल में कोई न कोई दर्द जरूर है। जिंदगी हो, परिवार हो या प्यार.. परेशानियां हर तरफ हैं। ऐसे में कई सारे लोग मन हल्का करने के लिए संगीत का सहारा लेते हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें शेर-शायरी पसंद है। कुछ लोग वैसे भी शायरी के शौकीन होते हैं और अच्छे अल्फाजों की कद्र करते हैं। यूं तो शायरी अर्ज करने वालों की कमी नहीं है, लेकिन जाकिर खान की बात ही अलग है। कॉमेडियन होते हुए वो लोगों को हंसाने के साथ रुलाने का भी हुनर रखते हैं। आज हम आपके लिए जाकिर खान की ही टॉप 10 शायरी लेकर आए हैं, जो यकीनन आपको पसंद आएंगी।

Zakir Khan Shayari in Hindi, Shayari On Love, Shayari On Breakup (जाकिर खान की शायरियां)

1. बे वजह बेवफाओं को याद किया है,

ग़लत लोगों पे बहुत वक़्त बर्बाद किया है।

End Of Feed