देश

लोड मोर
टाइम्स नाउ नवभारत के देश सेक्शन में आप देश भर में होने वाली घटनाओं और राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ी खबरें (Political News) आपको मिलती रहेंगी। देश की हर छोटी बड़ी खबर (Taza Khabar) हमारी पैनी नजर रहती है। खबरों को ब्रेकिंग (Breaking News) और प्रामाणिकता के साथ लाने के लिए हमारी टीम मिशन मोड में काम करती है।

कोई भी ताजा खबर/लेटेस्ट न्यूज (Latest News) या सरकारी निर्णय किस तरह से लोगों को प्रभावित करने जा रहा है, इसका पूरा कवरेज (Breaking News Coverage) आपको हमारे इस सेक्शन में मिलेगा। चुनाव (Election News) की अगर बात करें तो स्थानीय स्तर की खबरें (Local News) से लेकर राष्ट्रीय स्तर (National News) के चुनावों की हम व्यापक रूप से कवरेज करते हैं।

समाज के सरोकार (Social Issues) और व्यक्ति की जरूरत दोनों से जुड़ी खबरों को हम प्राथमिकता देते हैं। बड़े घटनाक्रमों (Big News) पर हम लाइव ब्लॉग (Live Blog) चलाते हैं, इससे हमारी कोशिश घटना की पल-पल (Taza Samachar) की जानकारी और उस पर लेटेस्ट अपडेट्स (Latest Hindi Samachar) देने की होती है।

इसके अलावा हमारा मुख्य समाचार ब्लॉग ( Mukhya Samachar Blog) दिन भर की बड़े घटनाक्रमों को पेश करता है। प्रेरक, समाज को दिशा देने वाली सकारात्मक एवं विकास (Positive Samachar) से जुड़ी खबरों को हम प्रमुखता के साथ प्रकाशित करते हैं। रोजाना की बड़ी खबरों (Today Hindi News) एवं राजनीतिक घटनाक्रमों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे इस सेक्शन से जुड़े रहें...

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited