पैन कार्ड (PAN Card)

करदाता के रूप में आपकी पहचान सुनिश्चित करने में पैन कार्ड बहुत ही जरूरी भूमिका निभाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैन कार्ड क्या होता है, पैन नंबर किस तरह बनता है, पैन कार्ड के लिए अप्लाई किस तरह किया जाता है और पैन कार्ड को PDF फॉर्मेट में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। आज हम आपके इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

क्या होता है पैन कार्ड?

PAN की फुल फॉर्म (परमानेंट अकाउंट नंबर) है और यह कंप्यूटर आधारित एक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम है। कंप्यूटर द्वारा सभी करदाताओं को एक विशिष्ट नंबर दिया जाता है जिसे PAN नंबर कहते हैं। आयकर विभाग द्वारा लोगों को एक कार्ड जारी किया जाता है जिसपर यह पैन नंबर दर्ज होता है। इस कार्ड को ही पैन कार्ड कहा जाता है।

PAN कार्ड नंबर

पैन कार्ड पर मौजूद 10 अंकों वाले नंबर को पैन कार्ड कहा जाता है। पैन नंबर में सबसे पहले 5 अक्षर होते हैं, जो कैपिटल फॉर्म (अपरकेस) में दर्ज होते हैं। इन 5 अक्षरों में से पहले 3 अक्षर AAA से लेकर ZZZ तक की सीरीज के अक्षर होते हैं। इन अक्षरों के बाद मौजूद चौथा अक्षर पैन कार्ड होल्डर के स्टेटस के बारे में बताता है। उदाहरण के लिए C का मतलब कंपनी, P का मतलब पर्सन, H का मतलब अविभाजित हिन्दू परिवार, F का मतलब फर्म, A का मतलब लोगों का एसोसिएशन होता है और T का मतलब ट्रस्ट होता है।

ऐसे करें अप्लाई

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से भी अप्लाई किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि अगर आपको पैन कार्ड अप्लाई करना हो तो आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन आवेदन किस तरह कर सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?

1.1 इनकम टैक्स वेबसाइट के माध्यम से
स्टेप 1: अगर आपके पास वैलिड आधार कार्ड नंबर पर है तो आप ऑनलाइन रजिस्टर कर फौरन ई-पैन नंबर जनरेट कर सकते हैं।
स्टेप 2: आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in पर जाएं और यहां जाकर ‘इंस्टेंट ई-पैन’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘कंटिन्यू’ (Continue) के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आएगा। इसे दर्ज कर नियम एवं शर्तों को मानने वाले बॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने आपकी पर्सनल जानकारी आएगी और इसे वेरीफाई कर ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपके फोन नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका पैन नंबर होगा। आमतौर पर 10 मिनट के भीतर ही ई-पैन कार्ड नंबर जनरेट हो जाता है।
1.2 NSDL की वेबसाइट के माध्यम से
स्टेप 1: सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट, https://nsdl.co.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद एप्लीकेशन में ‘भारतीय नागरिकों के लिए नया पैन’ का विकल्प (फॉर्म 49AA) को चुनें। इसके बाद उचित कैटेगरी और टाइटल का चयन करें और अपना उपनाम, नाम, जन्मतिथि या शुरुआत की तारीख, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 3: इसके बाद आपके ईमेल पर टोकन नंबर आएगा और मेल में ‘कंटिन्यू विद पैन एप्लीकेशन’ (Continue With PAN Application) का विकल्प चेक करें।
स्टेप 4: सभी डाक्यूमेंट्स को जमा करने का मोड (ऑफलाइन या ऑनलाइन) का चयन करें। इसके बाद डाक्यूमेंट्स जमा करें। साथ ही पैन कार्ड को प्लास्टिक कार्ड के रूप में प्राप्त करने के विकल्प का चयन करें।
स्टेप 5: पैन एप्लिकेशन जमा करें जिसके बाद आपके सामने पेमेंट का पेज खुलेगा। पेमेंट करने के बाद आपके सामने रिसीप्ट आ जायेगी जिसके माध्यम से आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
1.3 UTIITSL की वेबसाइट के माध्यम से
स्टेप 1: सबसे पहले UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट www.utiitsl.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां जाकर ‘भारतीय नागरिकों के लिए/ NRI के लिए पैन कार्ड’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब ‘नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करें (फॉर्म 49A या फॉर्म 49AA)’ की टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद पैन कार्ड प्राप्त करने का मोड और डॉक्यूमेंट जमा करने का मोड जैसी जानकारी फॉर्म में दर्ज करें और इसके बाद ‘सबमिट (Submit)’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने रेफरेंस नंबर (Reference Number) आएगा और यहां ओके (Okay) के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें। अब आप अपनी निजी जानकारी और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें। साथ ही जरूरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करें।
स्टेप 5: अब आपके सामने पेमेंट पेज खुलेगा और पेमेंट करने के बाद आपके ईमेल पर भी रिसीप्ट प्राप्त हो जायेगी जिसके माध्यम से आप एप्लीकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

ऑफलाइन ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1: प्रोटीन ई-गवर्नमेंट (Protean e-gov) की आधिकारिक वेबसाइट, www.proteantech.in पर जाएं। यहां से फॉर्म 49A या फॉर्म 49AA को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
स्टेप 2: एप्लीकेशन को भर लें और अपनी फोटोग्राफ लगाने और साइन करने के बाद एप्लीकेशन को अपने करीबी पैन सेंटर में दर्ज करें।
स्टेप 3: इसके बाद आप पेमेंट कर दें जिसके बाद आपको एक रिसीप्ट दी जायेगी जिसके माध्यम से आप पैन कार्ड एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।

UTI से कैसे ट्रैक करें पैन कार्ड

अगर आपने UTIITSL के माध्यम से पैन एप्लीकेशन दर्ज की है तो आप इस आसान स्टेप्स की मदद से अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां जाकर पैन कार्ड सेक्शन में जाकर ‘ट्रैक यॉर पैन कार्ड’ के विकल्प का चयन करें।
स्टेप 2: अगर आपने डुप्लीकेट पैन के लिए अप्लाई किया हो तो पैन नंबर वरना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें। इसके बाद अन्य जानकारी दर्ज करें और कैप्चा कोड वेरीफाई करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपकी पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं।

ऐसे ट्रैक करें अपनी पैन कार्ड एप्लीकेशन

अगर आपने पैन कार्ड एप्लीकेशन जमा करवा दी है और अब आप जानना चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड कहां तक पहुंचा है, तो आप इन स्टेप्स की मदद से आसानी से एप्लीकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

स्पीड पोस्ट के माध्यम से

स्टेप 1: इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट, https://www.indiapost.gov.in/ पर जाएं और यहां होमपेज पर ‘ट्रैक एव ट्रेस’ (Track/Trace) के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद NSDL या UTIITSL पोर्टल द्वारा आपको दिया गया ट्रेकिंग नंबर यहां दर्ज करें।
स्टेप 3: इसके बाद आप अपनी स्क्रीन पर चेक कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड कहां तक पहुंच गया है।

NSDL की वेबसाइट के माध्यम से

स्टेप 1: सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां जाकर एप्लीकेशन टाइप में जाकर ‘नया पैन/बदलाव की रिक्वेस्ट’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अपना या फिर कंपनी का नाम (अगर कॉर्पोरेट पैन बनवा रहे हों) दर्ज करें।
स्टेप 3: इसके बाद अपनी जन्मतिथि या फिर कंपनी की शुरुआत की तारीख दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने मौजूद स्क्रीन पर आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस दिख जाएगा।

2.1 SMS ऐप से

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में SMS आइप खोल लें और मेसेज बॉक्स में ‘NSDL PAN’ और इसके बाद रिसीप्ट में 15 डिजिट की संख्या दर्ज करें।
स्टेप 2: इसके बाद 57575 नंबर पर यह मेसेज भेज दें।

पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें

पैन नंबर जनरेट हो जाने के बाद आप पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

NSDL की वेबसाइट से

स्टेप 1: NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘क्विक लिंक्स (Quick Links)’ में जाकर ‘पैन न्यू फैसिलिटीज (PAN New Facilities)’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब ड्रॉप डाउन मेनू में जाकर डाउनलोड पैन/ डाउनलोड पैन XML के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा जहां आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर या पैन नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। अगर पैन नंबर का विकल्प चुनते हैं तो पैन नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि या शुरुआत की तारीख जैसी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट करना होगा। वहीं एक्नॉलेजमेंट नंबर का विकल्प चुनने पर आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर, जन्मितिथि/शुरुआत की तारीख और कैप्चा कोड की जानकारी सबमिट करनी होगी।
स्टेप 4: सबमिट करने के बाद OTP के लिए ईमेल, मोबाइल नंबर या दोनों (Both) के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 5: OTP दर्ज कर वैलिडेट के विकल्प पर क्लिक करें और इसके बाद डाउनलोड PDF के ऑप्शन पर क्लिक करें।

UTIITSL की वेबसाइट के माध्यम से

स्टेप 1: सबसे पहले UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां क्लिक तो डाउनलोड के विकल्प में जाकर डाउनलोड ई-पैन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आप पैन नंबर जन्मतिथि, GST नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर जानकारी सबमिट करें।
स्टेप 3: आपके मेल या मोबाइल नंबर पर एक लिंक आयेगा और इस लिंक पर क्लिक कर आप अपना पैन PDF फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

इनकम टैक्स की वेबसाइट के माध्यम से

स्टेप 1: सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां जाकर चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आपको मैसेज दिखाएगा कि पैन कार्ड आवंटित हो चुका है। यहीं आपको डाउनलोड ई-पैन का विकल्प मिल जाएगा और इसपर क्लिक करने के बाद आप PDF फाइल के रूप में पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।