AI ने दिखा दिया कितनी खतरनाक हुई होगी पानीपत की लड़ाई
साल 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई हुई थी। बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच हुई इस लड़ाई में बाबर ने लोदी को हराकर दिल्ली सल्तनत पर कब्जा किया था। इसी के साथ भारत में मुगलों के लंबे शासन की शुरुआत हुई। बाबर के बाद हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब जैसे उसके वंशजों ने यहां राज किया। साल 1526 में पानीपत वजह पहली लड़ाई कितनी खतरनाक रही होगी AI ने बता दिया।


कब हुई लड़ाई
पानीपत की पहली लड़ाई 21 अप्रैल 1526 को हुई। यह लड़ाई बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच हुई और इसमें इब्राहिम लोदी की हार हुई और वह युद्ध में मारे गए। बाबार ने अपनी विशाल सेना और तोपखाने के साथ लोदी की सेना के पैर उखाड़ दिए। तस्वीर Microsoft Copilot से बनाई गई है


कहां से आया बाबर
बाबर काबुलिस्तान पर राज करता था और साल 1526 में उसने दिल्ली सल्तनत पर हमला किया। पानीपत की लड़ाई में उसने इब्राहिम लोदी की बहुत बड़ी सेना को शिकस्त दे दी। इसके साथ ही भारत में मुगल शासन की शुरुआत हुई। तस्वीर Meta AI से बनाई गई है
बाबर के पास कितनी सेना थी
पानीपत की पहली लड़ानी के समय बाबर के पास करीब 15 हजार सैनिकों के साथ 20-24 तोपें थीं। उस समय बाबर को अंदाजा था कि इब्राहिम लोदी के पास 1 लाख की सेना होगी। लेकिन लोदी के पास असल में 30-40 हजार सैनिक ही थे। लोदी की सेना में 1000 हाथी भी थे। तस्वीर leonardo.ai से बनाई गई है
तोप की आवाज से डर गए लोदी के सैनिक
पानीपत की इस लड़ाई में बाबर की तोपों ने जमकर कहर ढाया। बाबर की तोप के गोलों से इब्राहिम लोदी के जितने सैनिक मर या घायल हो रहे थे, उससे कहीं ज्यादा हाथी तोप की आवाज से डर गए और उन्होंने लोदी के अपने सैनिकों को ही कुचल दिया। तस्वीर Meta AI से बनाई गई है
बाबर की रणनीति आई काम
इतिहास के अनुसार बाबर की तोपों ने उसे यह युद्ध जिताने में अहम भूमिका भूमिका निभाई। समकालीन स्रोतों के अनुसार बाबर की नई युद्ध नीति तुलुगमा और अरबा ने उसे यह युद्ध जीतने में मदद की। तस्वीर leonardo.ai से बनाई गई है
तुलुगमा क्या है?
तुलुगमा का मतलब पूरी सेना को कई टुकड़ियों में बांटने से है। जैसे कुछ सैनिकों को केंद्र में रखने के अलावा बाकी को दाएं और बाएं से भेजना। इसके बाद आगे भी उन्हें फॉर्वर्ड और बैकवर्ड डिवीजन में बांटना। इससे छोटी सेना होते हुए भी बाबर ने लोदी की सेना को घेर लिया। तस्वीर leonardo.ai से बनाई गई है
अरबा का मतलब?
सेना की सेंट्रल डिवीजन को गाड़ियां दी गई, जिन्हें अरबा कहा जाता था। इन गाड़ियों को चमड़े की रस्सियों से एक साथ बांधकर दुश्मन की तरफ मुंह करके रखा जाता था और इनके पीछे तोपें रखी जाती थीं। इन्हें मैंटलेट्स से सुरक्षित किया जाता था, ताकि उन्हें आसानी से ऑपरेट किया जा सके। तस्वीर Microsoft Copilot से बनाई गई है
इतिहास बदलने वाला युद्ध
पानीपत की इस पहली लड़ाई ने भारत का इतिहास बदलने के साथ ही नए युग की शुरुआत कर दी। हालांकि, माना जाता है कि अगर इब्राहिम लोग एक घंटे भी और टिक जाता तो बाबर युद्ध हार जाता, क्योंकि उसके सैनिक थक रहे थे और उसके पास रिजर्व सैनिक नहीं थे। तस्वीर leonardo.ai से बनाई गई है
भारत में इस्लामी शासन मजबूत हुआ
पानीपत की इस पहली लड़ाई में बाबर की जीत के बात भारत में इस्लामी शासन मजबूत हुआ। इब्राहिम लोदी के लिए लड़ने वाले कई सैनिक बाबर की सेना में शामिल हो गए और दिल्ली सल्तनत पर मुगल साम्राज्य स्थापित हो गया। तस्वीर leonardo.ai से बनाई गई है
बाबर के बाद इन मुगलों ने किया राज
बाबर के बाद भारत पर हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब जैसे मुगल बादशाहों ने राज किया। भारत पर राज करने वाले अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर थे। तस्वीर Microsoft Copilot से बनाई गई है
शरीर में जमा चर्बी और कोलेस्ट्रॉल का एक साथ सफाया कर सकती है ये चीज, पहले जान लें खाने का सही तरीका
2 राज्य 6 जिले करीब 40 नए स्टेशन, बिहार में बिछने वाली हैं 315 किमी. लंबी रेल लाइनें; किसानों की भरेगी तिजोरी!
भारत को दो हिस्सों में बांटती है ये नदी, जानें कितनी है लंबाई
63 साल के सुनील शेट्टी फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, ऐसा खाना खाकर दिखते हैं 40 जैसे यंग
आसिम रियाज को फूटी आंख नहीं सुहाते ये 5 लोग, इस एक्टर ने पीठ में घोंपा था खंजर!!
Who Won Yesterday IPL Match (29 March 2025), GT vs MI: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान
...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited