अंदर और बाहर से देखें कैसी है 2024 Kia Carnival, जानें अनुमानित कीमत

किआ इंडिया ने 16 सितंबर से ही नई कार्निवल फेसलिफ्ट की बुकिंग लेना शुरू किया है। अब इसने पहले दिन की बुकिंग्स में 1,822 ऑर्डर के साथ अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड बनाया है। 3 अक्टूबर को किआ इंडिया 2024 कार्निवल एमपीवी लॉन्च करने वाली है जो मैजूदा मॉडल के मुकाबले बहुत बदल गई है।

01 / 05
Share

कितनी है अनुमानित कीमत

2 लाख रुपये टोकन देकर नई कार्निवल की बुकिंग करा सकते हैं। फिलहाल नई एमपीवी को देश में पूरी तरह आयात करके बेचा जाएगा, वहीं आने वाले समय में इसकी लोकल असेंबली शुरू करेगी। अनुमान है कि नई किआ कार्निवल फेसलिफ्ट की कीमत करीब 50 लाख रुपये होगी।

02 / 05
Share

2 सनरूफ वाली एमपीवी

कंपनी ने नई कार का टीजर जारी किया है जिसमें कार्निवल को मिली 2 सनरूफ की पुष्टि हो गई है। नई कार्निवल इंपोर्टेड होगी यानी भारतीय मार्केट में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

03 / 05
Share

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

2024 किआ कार्निवल के साथ 12.3 इंच के दो स्क्रीन टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए, दो सनरूफ, रियर डैश कैम्स, हेड्स अप डिस्प्ले और डिजिटल रियर व्यू मिरर के साथ एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा भी कई सारे फीचर्स नई कार्निवल को मिले हैं।

04 / 05
Share

7, 9 और 11 सीटर कार

नई किआ कार्निवल एमपीवी को 7 सीटर, 9 सीटर और 11 सीटर विकल्पों में पेश किया गया है। यहां भी इसे इन्हीं विकल्पों में पेश किया जा सकता है। नई कार्निवल को 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, इसके अलावा 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल हाईब्रिड इंजन भी भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है।

05 / 05
Share

कब लॉन्च होगी नई कार्निवल

किआ भारतीय मार्केट में ये प्रीमियम एमपीवी 3 अक्टूबर को लॉन्च कर रही है जिसका कोई सीधा मुकाबला देश में मौजूद नहीं है। इसके मुकाबले टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस आती है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 18.92 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये के बीच है।