महंगी स्पोर्ट्स बाइक लगती है 2025 Pulsar RS200, आपके बजट में कीमत

बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में नई पल्सर आरएस200 लॉन्च कर दी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये रखी है जो मुकाबले के हिसाब से बहुत आकर्षक दाम है। यहां हम आपको हर एंगल से इस बाइक की एचडी फोटोज आपको दिखा रहे हैं।

184 लाख रुपये कीमत
01 / 05

1.84 लाख रुपये कीमत

बजाज ऑटो ने 1.84 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर 2025 पल्सर आरएस200 लॉन्च कर दी है। ये मोटरसाइकिल दिखने में किसी स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिख रही है और इस कीमत पर तो ये फुल पैसा वसूल डील दिख रही है।

कितना दमदार है इंजन
02 / 05

कितना दमदार है इंजन

नई बजाज पल्सर आरएस200 के साथ 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 24.5 पीएस ताकत और 18.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने स्मूद असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया है।

शानदार स्टाइल और लुक
03 / 05

शानदार स्टाइल और लुक

नई पल्सर आरएस200 का अगला हिस्सा पूरी तरह फेयर्ड और पिछला हिस्सा नेकेड है। इसके साथ नए एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं और ग्राफिक्स इसे ताजा लुक देते हैं। इसे तीन रंगों - ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मेटेलिक व्हाइट और एक्टिव सेटिन ब्लैक में पेश किया गया है।

सेफ्टी फीचर्स भी जोरदार
04 / 05

सेफ्टी फीचर्स भी जोरदार

2025 बजाज पल्सर आरएस200 को डुअल चैनल एबीएस और चौड़े टायर्स दिए गए हैं। इसकी मदद से ये मोटरसाइकिल किसी भी रास्ते पर मजबूत पकड़ के साथ दमदार ब्रेकिंग भी मिलती है। यहां रोड, रेन और ऑफरोड राइड मोड्स भी मिले हैं।

हाइटेक फीचर्स से लोडेड
05 / 05

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

पल्सर आरएस200 के अपडेटेड मॉडल में बॉन्डेड ग्लॉसी एलसीडी कंसोल दिया गया है। इसके आधुनिक डैशबोर्ड पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स मिले हैं जो इसे एक हाइटेक बाइक बनाते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited