अनन्या के पापा ने खरीदी नई कार, बेहद आरामदायक है चंकी की ये सवारी
फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे चंकी पांडे को एक्टिंग के अलावा कारों में भी बहुत दिलचस्पी है। इन्होंने हाल में अपने लग्जरी कलेक्शन में नई कार जोड़ी है जो बहुत आरामदायक है। चंकी ने नई जनरेशन किआ कार्निवल खरीदी है जिसे कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। ये बाहर से साधारण और अंदर से प्रीमियम है।
चंकी की नई सवारी
बॉलीवुड एक्टर और अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने हाल में नई जनरेशन किआ कार्निवल खरीदी है। 2024 कार्निवल को कंपनी ने बड़े अपडेट्स के साथ भातीय मार्केट में लॉन्च किया है जो अब हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। इस कार ने अब चंकी पांडे के कार कलेक्शन में जगह बनाई है।
75.28 लाख रुपये की कार
चंकी पांडे की नई कार्निवल 75.28 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिलती है। नई जनरेशन कार्निवल को लिमोजिन और लिमोजिन प्लस वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। कार्निवल 14.85 किमी/लीटर माइलेज देता है जो पुराने मॉडल से करीब 1 किमी/लीटर ज्यादा है।
लुक और स्टाइल तगड़े
नई किआ कार्निवल को बदला हुआ चेहरा मिला है जिसमें नई ग्रिल, वर्टिकल एलईडी हेडलैंप्स, एल शेप के एलईडी डीआरएल, कंट्रास्ट कलर की स्किड प्लेट्स, पिछले हिस्से में एलईडी लाइट बार, नए अलॉय व्हील्स, नई रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना जैसे बदलाव शामिल हैं।
सेफ्टी में भी जोरदार
नई जनरेशन कार्निवल के साथ दमदार सेफ्टी फीचर्स मिले हैं। इनमें 360 डिग्री सराउंड कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सभी यात्रियों के लिए दुर्घटना से बचाने वाले एयरबैग्स, लेवल 2 एडीएएस सूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये हाइटेक फीचर्स एमपीवी को बहुत आरामदायक और सेफ बनाते हैं।
हाइटेक फीचर्स से लोडेड
किआ ने कार्निवल एमपीवी की नई जनरेशन को खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं। बहुत आरामदायक सीट्स के अलावा इसके केबिन में डुअल सिंगल पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो 12.3-इंच के डिस्प्ले, अगली पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड रियर डोर जैसे फीचर्स मिले हैं।
मध्यकालीन भारत के 10 भव्य एवं मजबूत किले
Nov 14, 2024
Sreejita De-Michael Blohm Pape ने दूसरी बार रचाई शादी, बंगाली रीति-रिवाजों से सात फेरे लेकरअमर किया रिश्ता
फेमस भारतीय क्रिकेटर जिसका बेटा बन गई बेटी, जानें कहां से की है पढ़ाई
सदियों से चली आ रही इन व्यंजनों की परंपरा, गुरु पर्व के दिन श्रद्धा से पकाए जाते हैं ये 5 पकवान
बिना इंजन के पटरियों पर गर्दा उड़ाती है भारत की इकलौती ट्रेन, राजधानी-शताब्दी भरती हैं पानी!
Top 10 TV Gossips: TRP गिरते ही बंद होने की कगार पर पहुंचा 'झनक', श्रीजिता डे ने दूसरी बार रचाई शादी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited