गौहर खान की नई कार देखी या नहीं, उन्हीं के जितनी है खूबसूरत

बॉलीवुड की हसीन अदाकाराओं में गौहर खान का नाम भी आता है। हाल में इन्होंने अपने कार कलेक्शन को बढ़ाया है और नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास की डिलीवरी ली है। मुंबई की मर्सिडीज डीलरशिप Auto Hanger ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी फोटो पोस्ट की हैं। पिछले साल ही गौहर ने मर्सिडीज की जीएलई एसयूवी खरीदी थी।

01 / 05
Share

गौहर जितनी हसीन कार

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस की कंटस्टेंट रह चुकीं गौहर खान ने हाल में नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास सेडान खरीदी है। गौ हर के कार कलेकशन की ये लेटेस्ट मेंबर बन गई है। गौहर ने अपने परिवार के साथ नई कार की डिलीवरी मुंबई की डीलरशिप से ली है।

02 / 05
Share

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास

मर्सिडीज-बेंज की ई-क्लास लग्जरी सेडान लुक और स्टाइल में गौहर खान जितनी ही खूबसूरत है। व्हाइट कलर में गौहर की नई कार पैपराजी ने देखी जिसे देखते ही समझ आ जाता है कि ये नई मर्सिडीज ई-क्लास सेडान है। इसके साथ दमदार इंजन और हाइटेक फीचर्स मिलते हैं।

03 / 05
Share

कितनी है कार की कीमत

इस शानदार कार के साथ 5 ट्विन स्पोक पैटर्न वाले 18 इंच अलॉय व्हील्स और रंगों के कई विकल्प मिलते हैं। भारत में इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 76.05 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए करीब 90 लाख रुपये तक जाती है। इस कीमत पे ये लग्जरी कार बहुत आकर्षक डील मिलती है।

04 / 05
Share

दमदार इंजन वाली कार

मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास के साथ 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 200 एचपी ताकत और 440 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 2.0-लीट पेट्रोल इंजल मिलता है जो 286 एचपी ताकत और 600 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 6.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ती है।

05 / 05
Share

जोरदार फीचर्स से लैस

मर्सिडीज बेंज के साथ आपको खूब सारे हाइटेक फीचर्स मिलते हैं जिससे इसका केबिन बहुत एडवांस बनता है। इसके साथ नेचुरल वॉइस कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एमबक्स कनेक्टेड कार टेक, डिजिटल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और एक्टिव पार्किंग असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिले हैं।