गोविंदा की बेटी ने खरीदी नई लग्जरी कार, इसी से पापा को अस्पताल देखने पहुंचीं

गोविंदा उनकी ही बंदूक से गोली लगने के बाद लगातार खबरों में बने हुए हैं, और अब उन्हें अस्पताल देखने आईं उनकी बेटी टीना अहूजा भी खबरों में आ गई हैं। टीना ने कुछ समय पहले ही नई बीएमडब्ल्यू आई5 एम60 एक्सड्राइव खरीदी है और इसी कार से वो अपने पापा को हॉस्पिटन देखने पहुंचीं। ये शानदार लुक वाली आरामदायक लग्जरी कार है।

01 / 05
Share

गोविंदा की बेटी टीना

2 दिन पहले गोविंदा हाल में अपनी ही रिवाल्वर से गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उन्हें देखने वालों की अस्पताल में भीड़ लगी हुई है। हाल में गोविंदा की बेटी टीना अहूजा भी अपने पिता को देखने हॉस्पिटल पहुंचीं। टीना अपनी नई लग्जरी कार की वजह से खबरों में आई हैं। और पढ़ें

02 / 05
Share

नई कार में दिखीं टीना

एक्टर, आर्टिस्ट और ऑन्त्रप्रेन्योर टीना अहूजा मशहूर एक्टर गोविंदा की बेटी हैं। सोशल मीडिया पर ये काफी पॉपुलर हैं और लाखों की तादाद में लोग इन्हें फॉलो करते हैं। इन्हें पंकज त्रिपाठी के साथ कागज मूवी में दखा गया था, इसके अलावा सेकेंड हैंड हसबैंड में भी ये दिखी हैं। और पढ़ें

03 / 05
Share

BMW i5 M60 xDrive

टीना ने हाल में बीएमडब्ल्यू आई5 एम60 एक्सड्राइव खरीदी है जिसकी कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये है। ये खूबसूरत कार हाइटेक फीचर्स से लोडेड है और इसके साथ बहुत आरामदायक केबिन दिया गया है। एक्सटीरियर के अलावा इंटीरियर देखते ही आपको इसकी कीमत का अंदाजा हो जाता है। और पढ़ें

04 / 05
Share

इंपोर्टेड है ये नई सेडान

बीएमडब्ल्यू इंडिया फिलहाल देश में इस लग्जरी सेडान को पूरी तरह इंपोर्ट कर यानी सीबीयू यूनिट के तौर पर बेच रही है। ये 5 सीरीज का इलेक्ट्रिक अवतार है जो 83.9 किलोवाट-आर बैटरी पैक से लैस है। ये 601 एचपी ताकत और 795 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। सिर्फ 3.8 सेकंड में ही ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। और पढ़ें

05 / 05
Share

रेंज और फीचर्स जबरदस्त

बीएमडब्ल्यू आई5 एम60 एक्सड्राइव को फुल चार्ज करने पर 516 किमी तक चलाया जा सकता है। इसके साथ बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5, बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, बीएमडब्ल्यू कर्व्ड डिस्प्ले, 18 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पैनोरमिक स्कायरूफ और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। और पढ़ें