मिथुन दा को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, देखें कार कलेक्शन कितना धांसू

बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को हाल में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड देने ही घोषणा हुई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद मिथुन दा की इस उपलब्धि पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। यहां हम आपको उनकी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनसे उनके स्वैग में चार चांद लगते हैं। इनमें मर्सिडीज से फॉर्च्यूनर तक शामिल है।

मिथुन दा का कार कलेक्शन
01 / 05

मिथुन दा का कार कलेक्शन

बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को एक्टिंग और पॉलिटिक्स के अलावा कारों में भी बड़ी दिलचस्पी है। बॉलीवुड में जितना जोरदार करियर मिथुन दा का रहा है, उतना ही जोरदार इनका लग्जरी कार कलेक्शन भी है। इसमें सबसे कीमती कार 1975 मॉडल मर्सिडीज-बेंज कार है।

दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
02 / 05

दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और बांग्ला सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। इनके शानदार अभिनय के चलते 8 अक्टूबर को होने वाले 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में मिथुन दा को इस पुरुस्कार ने नवाजा जाएगा। इन्हें ये अवॉर्ड 74 साल की उम्र में मिलने वाला है।

1975 मॉडल मर्सिडीज-बेंज
03 / 05

1975 मॉडल मर्सिडीज-बेंज

मिथुन चक्रवर्ती के आलीशान कार कलेक्शन में 1975 मॉडल मर्सिडीज-बेंज शामिल है जो इनके गैराज की सबसे कीमती कार है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस विंटेज कार की कीमत इस समय करीब 3 से 3.5 करोड़ रुपये रखी गई है। ये नायाब और शानदार लुक वाली कार है।

फोर्ड एकोस्पोर्ट
04 / 05

फोर्ड एकोस्पोर्ट

फोर्ड की एकोस्पोर्ट भी मिथुन चक्रवर्ती के कार कलेक्शन का हिस्सा है। आम आदमी के बजट वाली ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अब भारत में बिकना बंद हो चुकी है। हालांकि फोर्ड भारतीय मार्केट में दोबारा एंट्री करने वाली है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार सिर्फ निर्यात के लिए उत्पादन करेगी।

टोयोटा फॉर्च्यूनर
05 / 05

टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारत में नेता नगरी और अपर मिडिल क्लास में बेहद पॉपुलर टोयोटा फॉर्च्यूनर भी मिथुन दा के कार कलेक्शन का हिस्सा है। दमदार इंजन वाली ये आरामदायक एसयूवी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 33.34 लाख रुपये है। लंबी दूरी का पता भी ये एसयूवी नहीं लगने देती।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited