मिथुन दा को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, देखें कार कलेक्शन कितना धांसू

बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को हाल में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड देने ही घोषणा हुई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद मिथुन दा की इस उपलब्धि पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। यहां हम आपको उनकी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनसे उनके स्वैग में चार चांद लगते हैं। इनमें मर्सिडीज से फॉर्च्यूनर तक शामिल है।

01 / 05
Share

मिथुन दा का कार कलेक्शन

बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को एक्टिंग और पॉलिटिक्स के अलावा कारों में भी बड़ी दिलचस्पी है। बॉलीवुड में जितना जोरदार करियर मिथुन दा का रहा है, उतना ही जोरदार इनका लग्जरी कार कलेक्शन भी है। इसमें सबसे कीमती कार 1975 मॉडल मर्सिडीज-बेंज कार है।

02 / 05
Share

दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और बांग्ला सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। इनके शानदार अभिनय के चलते 8 अक्टूबर को होने वाले 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में मिथुन दा को इस पुरुस्कार ने नवाजा जाएगा। इन्हें ये अवॉर्ड 74 साल की उम्र में मिलने वाला है।

03 / 05
Share

1975 मॉडल मर्सिडीज-बेंज

मिथुन चक्रवर्ती के आलीशान कार कलेक्शन में 1975 मॉडल मर्सिडीज-बेंज शामिल है जो इनके गैराज की सबसे कीमती कार है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस विंटेज कार की कीमत इस समय करीब 3 से 3.5 करोड़ रुपये रखी गई है। ये नायाब और शानदार लुक वाली कार है।

04 / 05
Share

फोर्ड एकोस्पोर्ट

फोर्ड की एकोस्पोर्ट भी मिथुन चक्रवर्ती के कार कलेक्शन का हिस्सा है। आम आदमी के बजट वाली ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अब भारत में बिकना बंद हो चुकी है। हालांकि फोर्ड भारतीय मार्केट में दोबारा एंट्री करने वाली है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार सिर्फ निर्यात के लिए उत्पादन करेगी।

05 / 05
Share

टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारत में नेता नगरी और अपर मिडिल क्लास में बेहद पॉपुलर टोयोटा फॉर्च्यूनर भी मिथुन दा के कार कलेक्शन का हिस्सा है। दमदार इंजन वाली ये आरामदायक एसयूवी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 33.34 लाख रुपये है। लंबी दूरी का पता भी ये एसयूवी नहीं लगने देती।