संजय कपूर की नई कार है किसी 5-स्टॉर होटल जैसी, केबिन नेक्स्ट लेवल

बॉलवुड एक्टर और प्रोड्यूसर होने के साथ संजय कपूर कारों के भी बड़े शौकीन हैं। इन्होंने हाल में नई टोयोटा वेलफायर खरीदी है जो इनके कार कलेक्शन की संभवत: सबसे आरामदायक कार बन गई है। असल में बाहर से डब्बे जैसी दिखने वाली इस कार का केबिन सड़क पर चलते किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं है। लंबे सफर का इसमें पता भी नहीं लगता है।

01 / 05
Share

संजय की नई सवारी

संजय कपूर ने हाल में अपने कार कलेक्शन में नई गाड़ी जोड़ी है। संजय ने हाल में नई टोयोटा वेलफायर एमपीवी खरीदी है जो संभवत: इनकी अब तक की सबसे आरामदायक सवारी होगी। इस एमपीवी का केबिन बहुत हाइटेक है जहां इतनी बड़ी कीमत पूरी तरह वसूल हो जाती है।

02 / 05
Share

बाहर से डब्बे जैसा लुक

टोयोटा की वेलफायर एमपीवी बाहर से देखने में भेले ही डब्बे जैसी है, लेकिन ये बहुत आरामदायक कार है। ये टोयोटा वेलफायर का वीआईपी एग्जीक्यूटिव लॉन्ज वेरिएंट है जो इस समय भारत में उपलब्ध सबसे आरामदायक एमपीवी में एक है। बॉलीवुड सेलेब्स के बीच ये काफी पसंद की जा रही है।

03 / 05
Share

बेहद आरामदायक केबिन

टोयोटा ने वेलफायर को बेहद आरामदायक यात्रा के हिसाब से डिजाइन किया है। इसके पिछले हिस्से में सोफे जैसी सीट्स मिली है जो कितनी भी लंबी यात्रा होने पर आपको बिल्कुल थकने नहीं देती। ये कैप्टन सीट्स वेंटिलेटेड हैं और हीटेड फंक्शन के साथ यहां आपको फोल्ड होने वाला टेबल भी मिलता है।

04 / 05
Share

धांसू फीचर्स और इंजन

टोयोटा वेलफायर एक शॉफर्स ड्रिवन यानी ड्राइवर द्वारा चलाई जाने वाली कार है। इसका डैशबोर्ड साफ-सुथरा और हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। इसके साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग्स, एडीएएस और कई अन्य फीचर्स मिले हैं। यहां 2.5-लीटर का दमदार पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है।

05 / 05
Share

1.50 करोड़ है कीमत

टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वीआईपी एग्जीक्यूटिव लॉन्ज की एक्सशोरूम कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये है। काले रंग की इस एमपीवी का एक्सटीरियर देखने में बहुत ज्यादा आकर्षक ना होकर बॉक्सी डिजाइन पर बनाई गई है। इसे सामान्य डिजाइन दिया गया है और ये बड़े साइज की एमपीवी है।