विकी डोनर की नई गाड़ी है सड़क पर चलता महल, अंदर से देख चौंक जाएंगे
एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को लग्जरी कारों में भी बहुत दिलचस्पी है। इनके कार कलेक्शन में पहले से कई शानदार कारें मौजूद हैं, अब आयुष्मान ने नई टोयोटा वेलफायर खरीदी है जो बहुत आरामदायक और लग्जरी फीचर्स से लोडेड एसयूवी है। देखें कितनी खास है ये लग्जरी कार।
आयुष्मान की वेलफायर
बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना ने अपने कार कलेक्शन में नई गाड़ी जोड़ी है। इन्होंने हाल में नई टोयोटा वेलफायर एमपीवी खरीदी है जो संभवत: इनकी अब तक की सबसे आरामदायक सवारी होगी। इस एमपीवी का केबिन बहुत हाइटेक है जहां इतनी बड़ी कीमत पूरी तरह वसूल हो जाती है।
बाहर से डब्बे जैसा लुक
टोयोटा की वेलफायर एमपीवी बाहर से देखने में भेले ही डब्बे जैसी है, लेकिन ये बहुत आरामदायक कार है। ये टोयोटा वेलफायर का वीआईपी एग्जीक्यूटिव लॉन्ज वेरिएंट है जो इस समय भारत में उपलब्ध सबसे आरामदायक एमपीवी में एक है। बॉलीवुड सेलेब्स के बीच ये काफी पसंद की जा रही है।
1.64 करोड़ है कीमत
टोयोटा वेलफायर एमपीवी के वीआईपी एग्जीक्यूटिव लॉन्ज की एक्सशोरूम कीमत करीब 1.64 करोड़ रुपये है। काले रंग की इस एमपीवी का एक्सटीरियर देखने में बहुत ज्यादा आकर्षक ना होकर बॉक्सी डिजाइन पर बनाई गई है। इसे सामान्य डिजाइन दिया गया है और ये बड़े साइज की एमपीवी है।
बेहद आरामदायक केबिन
टोयोटा ने वेलफायर को बेहद आरामदायक यात्रा के हिसाब से डिजाइन किया है। इसके पिछले हिस्से में सोफे जैसी सीट्स मिली है जो कितनी भी लंबी यात्रा होने पर आपको बिल्कुल थकने नहीं देती। ये कैप्टन सीट्स वेंटिलेटेड हैं और हीटेड फंक्शन के साथ यहां आपको फोल्ड होने वाला टेबल भी मिलता है।
धांसू फीचर्स और इंजन
टोयोटा वेलफायर एक शॉफर्स ड्रिवन यानी ड्राइवर द्वारा चलाई जाने वाली कार है। इसका डैशबोर्ड साफ-सुथरा और हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। इसके साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग्स, एडीएएस और कई अन्य फीचर्स मिले हैं। यहां 2.5-लीटर का दमदार पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited