विद्या बालन की नई लग्जरी कार है बेहद आरामदायक, स्वैग में भी अव्वल

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन ने हाल में नई मर्सिडीज-मायबाक एस-क्लास लग्जरी सेडान खरीदी है। इस आलीशान कार की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है जो आराम के सभी फीचर्स से लोडेड है। इन्हें मर्सिडीज की कारें बहुत पसंद हैं और इनके कार कलेक्शन में बाकी की लगभग सभी कारें इसी ब्रांड की हैं।

मर्सिडीज मायबाक एस-क्लास
01 / 05

मर्सिडीज मायबाक एस-क्लास

विद्या बालन ने अपने शानदार कार कलेक्शन में नई मर्सिडीज-मायबाक एस-क्लास शामिल की है जो आलीशान लग्जरी सेडान है। लुक और स्टाइल के मामले में ये कार विद्या जितनी ही खूबसूरत है। इसे खरीदने के साथ विद्या उन चुनिंदा एक्टर्स में शामिल हो गई हैं जिनके कलेक्शन में ये कार मौजूद है।

3 करोड़ की मर्सिडीज
02 / 05

3 करोड़ की मर्सिडीज

विद्या बालन ने हाल में नई मायबाक एस580 खरीदी है जिसकी भारतीय मार्केट में कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। इन्हें अपनी शानदार कार में बैठते देखा गया है और ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बाहर से ये कार जितनी खूबसूरत है, अंदर से उससे भी ज्यादा लग्जरी है।

दमदार इंजन से लोडेड
03 / 05

दमदार इंजन से लोडेड

मर्सिडीज मायबाक एस-क्लास के साथ 4.0-लीटर का बाइ-टर्बो वी8 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो बहुत दमदार है। ये इंजन 496 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सामान्य तौर पर दिया है।

और किन-किन के पास
04 / 05

और किन-किन के पास

बॉलीवुड इंडस्ट्री में और भी कई लोगों के पास मर्सिडीज-मायबाक एस580 मौजूद है। इनमें विद्या बालन के पहले अनिल कपूर, कंगना रनौत, शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी जैसे एक्टर्स शामिल हैं। मायबाक रेंज असल में इस लग्जरी ब्रांड की भी सबसे महंगी कारों का डिविजन है।

केबिन में असली मजा
05 / 05

केबिन में असली मजा

बाहर से देखने पर भले ही आप कहीं ना कहीं 3 करोड़ कीमत को समझ ना पाएं, लेकिन इसका केबिन देखने ही आपके सभी सवाल खत्म हो जाते हैं। इसका केबिन बेहद आरामदायक होने के साथ हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। इसमें वो सभी कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं जो इतनी महंगी कार में होने चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited