Vikrant Massey का Car Collection भी उनके जितना सिंपल, एक SUV एक सेडान

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विकरांत मेसी इस समय चर्चा में हैं जिसकी वजह उनकी लेटेस्ट मूवी दी साबरमती रिपोर्ट है। इस फिल्म के बाद इन्हें कई सारी धमकियां मिली हैं जिसके बाद विकरांत ने एक्टिंग छोड़ने का बड़ा ऐलान कर दिया है। शानदार एक्टर होने के साथ ये एक कार लवर भी हैं। भले ही इनका कार कलेक्शन छोटा है, लेकिन इसकी दोनों कारें लग्जरी हैं।

विकरांत मैसी का कार कलेक्शन
01 / 05

विकरांत मैसी का कार कलेक्शन

बॉलीवुड स्टार विकरांत मैसी ने अब तक अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है और उनकी नई फिल्म चर्चा में है। दी साबरमति एक्सप्रेस के बाद उन्होंने एक्टिंग से सन्यास लेने की चौंका देने वाली घोषणा की है। विकरांत को कारों में भी खासी दिलचस्पी है और इनका कार कलेक्शन तगड़ा है।

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450
02 / 05

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450

विकरांत मैसी के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450 शामिल है जो बहुत आरामदायक एसयूवी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.32 करोड़ रुपये है और हाइटेक फीचर्स के साथ एसयूवी में 3.0-लीटर का दमदार इंजन मिलता है। इसका केबिन बहुत आरामदायक है।

फीचर्स में क्या-क्या मिलेगा
03 / 05

फीचर्स में क्या-क्या मिलेगा

2024 जीएलएस फेसलिफ्ट के साथ मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल डिजिटल डिस्प्ले, लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर्ड सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, वायरलेस फोन मिररिंग और इंटीरियर के 3 रंग दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस 3 मीटर से ज्यादा है जिससे केबिन बहुत जगहदार हो गया है।

वॉल्वो एस90 डी4 भी खरीदी
04 / 05

वॉल्वो एस90 डी4 भी खरीदी

विकरांत मैसी ने एसयूवी के अलावा एक सेडान को भी अपने कलेक्शन में जगह दी है। इनके लग्जरी कार गैराज में फिलहाल सिर्फ दो ही कारें हैं। वॉल्वो एस90 डी4 दिखने में जबरदस्त और बेहद मजबूत सेडान है। इसके साथ 2.0-लीटर इंजन मिलता है जो बहुत फुर्तीला है।

आलीशान केबिन मिलता है
05 / 05

आलीशान केबिन मिलता है

देश की सबसे सुरक्षित कारों में एक वॉल्वो एस90 डी4 का केबिन देखकर आपको इसकी कीमत का अंदाजा होता है। कंपनी ने कार के डैशबोर्ड को खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लोडेड रखा है। इसके अलावा यात्रियों के आराम की ऐसी व्यवस्था की गई है कि लंबी दूरी का पता भी नहीं लगता।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited