सेक्रेड गेम्स वाली जोया मिर्जा ने खरीदी नई लग्जरी SUV, उनके जितनी हॉट

एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर एलनाज नौरोजी को एक्टिंग के अलावा कारों में भी बड़ी दिलचस्पी है। इन्होंने हाल में अपने लिए नई लग्जरी एसयूवी खरीदी है जो एलनाज जितनी ही हसीन है। इन्होंने नई बीएमडब्ल्यू एक्स7 एम स्पोर्ट एसयूवी खरीदी है जो बहुत आरामदायक कारों में एक है। लुक और स्टाइल में ये बेहद खूबसूरत कार है जो एलनाज जितनी ही हॉट है।

सेक्रेड गेम्स की जोया मिर्जा
01 / 05

सेक्रेड गेम्स की जोया मिर्जा

एलनाज नौरोजी ने वैसे तो कई सारी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स है जिसमें उन्होंने जोया मिर्जा का किरदार निभाया है। एलनाज ने अपने शानदार कार कलेक्शन में नई बीएमडब्ल्यू एक्स7 एम स्पोर्ट एसयूवी खरीदी है।

कितनी है इसकी कीमत
02 / 05

कितनी है इसकी कीमत

सिर्फ 14 साल की उम्र में ही अपना करियर शुरू करने वालीं एलनाज नौरोजी की नई बीएमडब्ल्यू लग्जरी एसयूवी काफी महंगी है। इसके एक्स7 एम स्पोर्ट वेरिएंट की ऑनरोड कीमत 1.50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इसकी कीमत का अंदाजा कार को देखते ही हो जाता है।

कितनी दमदार है एसयूवी
03 / 05

कितनी दमदार है एसयूवी

बीएमडब्ल्यू एक्स7 एम स्पोर्ट एसयूवी के साथ 3.0-लीटर का दमदार 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। ये फुर्तीला इंजन 381 एचपी ताकत और 520 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा एसयूवी को 3.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिलता है जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

तेज रफ्तार नई एसयूवी
04 / 05

तेज रफ्तार नई एसयूवी

इस लग्जरी एसयूवी में लगे दोनों इंजन बहुत दमदार हैं और भारी-भरकम साइज की होने के बावजूद इस एसयूवी को बहुत तेज रफ्तार बनाते हैं। सिर्फ 5.8 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है। इसके साथ बीएमडब्ल्यू का ट्रेडमार्क एक्सड्राइव ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है।

फीचर्स से लोडेड केबिन
05 / 05

फीचर्स से लोडेड केबिन

कीमत के हिसाब से इस एसयूवी में हाइटेक और कम्फर्ट फीचर्स की भरमार मिलती है। यहां मुड़ा हुआ डिस्प्ले, आईड्राइव कंट्रोलर, गेश्चर कंट्रोल, डिजिटल की प्लस, 5-जोन ऑटोमैटिक एसी, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, 6-सीट सेटअप, हेड्स अप डिस्प्ले और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited