पटियाला के महाराजा को हिटलर ने दी थी ये खास कार, कीमत एक लॉटरी जितनी
महाराज भूपिंदर सिंह, पटियाला रियासत के राजा थे। उन्हें उनकी रोल्स-रॉयस कारों के कलेक्शन के लिए जाना जाता है। इन रोल्स रॉयस कारों के साथ-साथ महाराज भूपिंदर सिंह के पास एक बहुत ही खास मर्सिडीज कार भी थी। इस मर्सिडीज कार के बेहद खास होने के पीछे एक वजह यह भी थी कि पूरी दुनिया में ऐसी बस 6 ही कारें बनी थीं। इतना ही नहीं, ये कार खुद एडॉल्फ हिटलर ने महाराज भूपिंदर सिंह को गिफ्ट की थी। इस कार की कीमत आज किसी लॉटरी से कम नहीं है।
एडॉल्फ हिटलर का गिफ्ट
मर्सिडीज की इस कार का नाम मर्सिडीज मायबाक था और एडॉल्फ हिटलर ने यह कार साल 1935 में महाराजा भूपिंदर सिंह को गिफ्ट की थी। तब महाराज भूपिंदर सिंह जर्मनी के दौरे पर थे।
रोल्स रॉयस कारों का कलेक्शन
महाराजा भूपिंदर सिंह को उनकी रोल्स रॉयस कारों के जबरदस्त कलेक्शन के लिए भी याद किया जाता है। महाराज के पास कुल 27 रोल्स रॉयस कारें थीं और साल 1891 से 1938 तक महाराजा भूपिंदर सिंह ने पटियाला पर राज किया था।
12 सिलेंडर वाला इंजन
यह उन चुनिंदा मर्सिडीज मायबाक कारों में से एक है जिनमें 12 सिलेंडर वाला इंजन इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं, दुनिया भर में मर्सिडीज ने ऐसी सिर्फ 6 कारें बनाई थीं और इन्हीं में से एक हिटलर भी इस्तेमाल करता था।
आज कितनी है कीमत?
भारत में आज इस कार की कीमत किसी लॉटरी से कम नहीं है। फिलहाल इस खूबसूरत मर्सिडीज विंटेज कार की कीमत लगभग 41.5 करोड़ रुपये है और ये दुनिया की ऐतिहासिक मर्सिडीज मायबाक कारों में से एक है।
आज 12 सिलेंडर वाली मर्सिडीज मायबाक
अगर वर्तमान समय में 12 सिलेंडर वाली मर्सिडीज मायबाक कार को देखें तो यह मर्सिडीज मायबाक S680 है। फिलहाल भारत में इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
Pushpa 2 ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से तोड़े 7 दिनों में ये 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, 'जवान' को धूल चटाकर असली किंग बने अल्लू अर्जुन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited