Jio गैराज में आया तीसरा घोस्ट, 12 करोड़ की है आकाश की नई कार

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी भी ठाठ में किसी से कम नहीं हैं। पहले ही सैकड़ों लग्जरी कारों से भरा जियो गैराज में अब एक और घोस्ट शामिल हो गया है। आकाश ने हाल में नई रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी खरीदी है जो बेहद खूबसूरत, दमदार और आरामदायक लग्जरी कार है। ईडब्ल्यूबी का मतलब एक्सटेंडेड व्हीलबेस से है और इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।

जियो गैराज का नया घोस्ट
01 / 05

जियो गैराज का नया घोस्ट

अंबानी परिवार के जियो गैराज में सैकड़ों अल्ट्रा लग्जरी कारें मौजूद हैं जिनमें से 20 से ज्यादा तो रोल्स रॉयस ब्रांड की कारें होने का पता चला है। अब मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी ने अपने लिए नई रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी खरीदी है। ये दिखने में खूबसूरत और बेहद आरामदायक कार है।

कार में दिखे मशहूर यूट्यूबर
02 / 05

कार में दिखे मशहूर यूट्यूबर

इस आलीशान कार को कार्स फॉर यू यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा गया है। अंबानी फैमिली के कलेक्शन का हिस्सा इस कार में मुंबई आए मशहूर यूट्यूबर को बैठे देखा गया है। इनका नाम लोगन पॉल है और ये प्राइम हाइड्रेशन कंपनी के को-ओनर भी हैं।

रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी
03 / 05

रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी

अंबानी फैमिली की नई रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी करीब 12 करोड़ रुपये कीमत पर बेची जाती है। इसे अपने लग्जरी केबिन के लिए दुनिया भर में पसंद किया जाता है और ये एक स्टेटस सिंबल मानी जाती है। इसका स्टाइल और डिजाइन भी जोरदार होता है जो सड़क पर अलग नजर आता है।

वीआईपी नंबर वाली कार
04 / 05

वीआईपी नंबर वाली कार

लोगन पॉल की भारत यात्रा में उन्हें अंबानी फैमिली की नई कार से सांताक्रूज पहुंचाया गया। ये कार वीआईपी नंबर के साथ रजिस्टर्ड है जो 9999 है। ये आकाश अंबानी का फेवरेट नंबर है और इनके पास इसी नंबर की कारों का पूरा कलेक्शन है। मतलब कार और सवारी के साथ नंबर भी वीआईपी

बहुत दमदार है इंजन
05 / 05

बहुत दमदार है इंजन

रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी के साथ बहुत दमदार 6.75-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 पेट्रोल इंजन मिलता है। ये इंजन 563 बीएचपी ताकत और 820 एनएम पीक टॉर्क बनात है। कंपनी ने इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। ये ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited