Jio गैराज में आया तीसरा घोस्ट, 12 करोड़ की है आकाश की नई कार
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी भी ठाठ में किसी से कम नहीं हैं। पहले ही सैकड़ों लग्जरी कारों से भरा जियो गैराज में अब एक और घोस्ट शामिल हो गया है। आकाश ने हाल में नई रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी खरीदी है जो बेहद खूबसूरत, दमदार और आरामदायक लग्जरी कार है। ईडब्ल्यूबी का मतलब एक्सटेंडेड व्हीलबेस से है और इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।
जियो गैराज का नया घोस्ट
अंबानी परिवार के जियो गैराज में सैकड़ों अल्ट्रा लग्जरी कारें मौजूद हैं जिनमें से 20 से ज्यादा तो रोल्स रॉयस ब्रांड की कारें होने का पता चला है। अब मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी ने अपने लिए नई रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी खरीदी है। ये दिखने में खूबसूरत और बेहद आरामदायक कार है।
कार में दिखे मशहूर यूट्यूबर
इस आलीशान कार को कार्स फॉर यू यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा गया है। अंबानी फैमिली के कलेक्शन का हिस्सा इस कार में मुंबई आए मशहूर यूट्यूबर को बैठे देखा गया है। इनका नाम लोगन पॉल है और ये प्राइम हाइड्रेशन कंपनी के को-ओनर भी हैं।
रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी
अंबानी फैमिली की नई रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी करीब 12 करोड़ रुपये कीमत पर बेची जाती है। इसे अपने लग्जरी केबिन के लिए दुनिया भर में पसंद किया जाता है और ये एक स्टेटस सिंबल मानी जाती है। इसका स्टाइल और डिजाइन भी जोरदार होता है जो सड़क पर अलग नजर आता है।
वीआईपी नंबर वाली कार
लोगन पॉल की भारत यात्रा में उन्हें अंबानी फैमिली की नई कार से सांताक्रूज पहुंचाया गया। ये कार वीआईपी नंबर के साथ रजिस्टर्ड है जो 9999 है। ये आकाश अंबानी का फेवरेट नंबर है और इनके पास इसी नंबर की कारों का पूरा कलेक्शन है। मतलब कार और सवारी के साथ नंबर भी वीआईपी
बहुत दमदार है इंजन
रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी के साथ बहुत दमदार 6.75-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 पेट्रोल इंजन मिलता है। ये इंजन 563 बीएचपी ताकत और 820 एनएम पीक टॉर्क बनात है। कंपनी ने इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। ये ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
टीवी की 'इच्छा' ने शर्म ह्या त्यागकर कराया था टॉपलेस फोटोशूट , हॉट तस्वीरें देख खुला का खुला रह जाएगा मुंह
Asim Riaz ने अपनी मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की लवी-डवी तस्वीरें, फैंस ने कॉमेंट कर कहा 'हिमांशी जल गई होगी...'
लद्दाख की सबसे खूबसूरत घाटी, हर किसी को एक बार जरूर जाना चाहिए घूमने
Birthday Wishes For Father in Hindi: इन प्यार भरे संदेशों के जरिए पिता को दें जन्मदिन की बधाई, रिश्तों में आई दूरियां हो जाएगी कम
बिहार कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट में क्या होगा? जानें लड़कियों को लगाना होगा कितना दौड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited