आलिया भट्ट की नई कार देख दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा, कीमत करोड़ पार

बॉलीवुड की डीवा आलिया भट्ट के पास पहले से कई शानदार लग्जरी कारों का कलेक्शन मौजूद है। अब उन्होंने इसमें एक और तगड़ी एमपीवी जोड़ी है जिसका नाम टोयोटा वेलफायर है। ये एमपीवी बाहर से दिखने में भले ही डिब्बे जैसी हो, लेकिन इसके केबिन में घुसते ही आपको इसकी कीमत का अंदाजा हो जाता है।

01 / 05
Share

आलिया की नई लग्जरी सवारी

टोयोटा वेलफायर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.22 करोड़ रुपये है जो टॉप माडल के लिए 1.33 करोड़ तक जाती है। आलिया भट्ट ने इस कार के लिए वीआईपी नंबर भी दिया है जो 0006 है। हाल में रणबीर और आलिया को अपनी बच्ची के साथ इस कार में देखा गया है।

02 / 05
Share

दमदार इंजन से लोडेड कार

नई टोयोटा वेलफायर कंपनी के नए टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसे पहले से ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए आधुनिक सस्पेंशन मिले हैं। एमपीवी के साथ खुद चार्ज होने वाली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो जीरो एमिशन मोड में कार 40 फीसदी दूरी तय करती है।

03 / 05
Share

कितना माइलेज देती है वेलफायर

टोयोटा का दावा है कि इसका माइलेज 19.28 किमी/लीटर है जो बड़े साइज की इस गाड़ी के हिसाब से बहुत अच्छा है। एमपीवी का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल 2.5-लीटर इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो 142 किलोवाट पावर और 240 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

04 / 05
Share

आलीशान है एमपीवी का केबिन

टोयोटा वेलफायर के केबिन में बैठक के लिए खूब सारी जगह मिलती है, इसकी सीट्स से आरामदायक महंगा सोफा भी नहीं होता। आरामदायक सीट्स के अलावा खूब सारे फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें 14-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 15 जेबीएल स्पीकर्स, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो शामिल हैं।

05 / 05
Share

60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स

वेलफायर के एग्जिक्यूटिव लॉन्ज में पिछले यात्रियों के लिए 14-इंच के एंटरटेनमेंट स्क्रीन दिए गए हैं। यहां 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिले हैं और कई रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग इसके केबिन को बहुत आकर्षक बनाती है।