Big B ने अपने 82वें जन्मदिन पर खरीदी 2.50 करोड़ की कार, गजब है BMW i7
बॉलीवुड लेजेंड और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कारों में बहुत दिलचस्पी है और इनके पास शानदार कारों का कलेक्शन है। हाल ही में बिग बी ने अपने 82वें जन्मदिन पर नई बीएमडब्ल्यू आई7 लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान खुदको गिफ्ट की है। जर्मन कार निर्माता की ये लग्जरी सेडान बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ बहुत आरामदायक भी है।
82वें बर्थडे पर तोहफा
अमिताभ बच्चन ने हाल में अपना 82वां जन्मदिन मनाया है और इस मौके पर उन्होंने खुदको एक कीमती तोहफा दिया है। अमिताभ ने नई बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक सेडान अपने कार कलेक्शन में शामिल की है। भारतीय मार्केट में ये कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक सेडान है जो दिखने में वाकई बहुत खूबसूरत कार है।
2.50 करोड़ की कार
अमिताभ बच्चन ने तो लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान खरीदी है उसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपये है। इन्हें अपने जन्मदिन पर मुंबई स्थित उनके घर जलसा में नई बीएमडब्ल्यू आई7 के साथ देखा गया है। लोगों द्वारा क्लिक किए गए फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
कितनी दमदार है ईवी
बिग बी की नई इलेक्ट्रिक सेडान ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि बहुत दमदार भी है। इसके साथ 101.7 किलोवाट-आर का बैटरी पैक लगाया गया है जो फुल चार्ज में 591 से 625 किमी तक रेंज देता है। ये 544 एचपी ताकत और 745 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये सिर्फ 4.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
कितना आलीशान गैराज
अमिताभ बच्चन के पास बीएमडब्ल्यू आई7 के अलावा कई शानदार कारें हैं। इनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी एसवी ऑटोबायोग्राफी, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, पॉर्श केमैन एस, मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रोल्स रॉयस फैंटम, मिनी कूपर एस, मर्सिडीज एस-क्लास, टोयोटा लैंड क्रूजर, महिंद्रा थार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी कारें शामिल हैं।
शानदार है केबिन
बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक का केबिन शानदार और हाइटेक है। इसके डैशबोर्ड को लगभग पूरी तरह घेरते हुए डुअल टचस्क्रीन दिया गया है जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में हाइटेक फीचर्स की भरमार दी है। इसके साथ बहुत आरामदायक सीट्स दी गई हैं।
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited