लग्जरी कारों के दीवाने हैं एंजल वन के चेयरमैन, बवंडर है कार कलेक्शन

एंजेल वन या कहें तो एंजेल ब्रोकिंग कंपनी के मालिक दिनेश ठक्कर को बिजनेस के साथ शानदार कारों में भी बहुत दिलचस्पी है। इनके पास कारों का बहुत बड़ा जखीरा है और आलीशान कलेक्शन देखने लायक है। इसमें ज्यादातर बहुत महंगी स्पोर्ट्स कारें हैं। इसमें पॉश से लेकर फरारी और लैंबॉर्गिनी से लेकर मर्सिडीज तक की कीमती कारें शामिल हैं।

01 / 07
Share

आलीशान कार कलेक्शन

एंजेल वन ब्रोकिंग कंपनी के चेयरमैन दिनेश ठक्कर के पास शानदार कार कलेक्शन है जिसमें एक-एक लग्जरी कार ब्रांड की कई सारी कारें मौजूद हैं। दिनेश ठक्कर को कारों में भी बिजनेस जितनी ही दिलचस्पी है और वो समय-समय पर अपने कार कलेक्शन को शानदार कारों से अपडेट भी करते रहते हैं।

02 / 07
Share

अरबों में कुल कीमत

दिनेश ठक्कर को कारों में बहुत बड़ी दिलचस्पी है और इसी शौक के चलते उनके कार कलेक्शन में अब करीब 100 करोड़ का हो चुका है। इस कलेक्शन में कई स्पोर्ट्स कारें मौजूद हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है, ऐसी ही कई सारी कारें इनके गैराज में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

03 / 07
Share

पॉर्श रफरोड 953

पॉर्श रफरोड कलेक्शन की 953 दिनेश ठक्कर के कार कलेक्शन का हिस्सा है जो शानदार स्पोर्ट्स कार है। इसे अफ्रीकन सफारी और डाकर रैली मे चलने वाली कारों से प्रभावित होकर बनाया गया है। ये बहुत दमदार इंजन से लैस कार है जो पलक झपकते ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

04 / 07
Share

पॉर्श 992 911 जीटी3 टूरिंग

कुछ समय पहले ही दिनेश ठक्कर ने अपने जानदार कार कलेक्शन में नई पॉर्श 992 911 जीटी3 टूरिंग शामिल की है। इसकी भारतीय मार्केट में एक्सशोरूम कीमत करीब 2.75 करोड़ रुपये है जो दिखने में शानदार है। इसके साथ 4.0-लीटर का फ्लैट 6 इंजन मिलता है जो 502 पीएस ताकत बनाता है।

05 / 07
Share

मर्सिडीज बेंज एएमजी जीटीआर ब्लैक सीरीज

गरजती आवाज और बेहतरीन लुक वाली मर्सिडीज बेंज एएमजी जीटीआर ब्लैक सीरीज भी दिनेश ठक्कर के कार कलेक्शन में शामिल है। इसकी कीमत करीब 5.50 करोड़ रुपये है और ये ट्रैक फोकस्ड कार दमदार वी8 इंजन से लोडेड है। ये इंजन 730 बीएचपी ताकत और 800 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

06 / 07
Share

मैक्लेरेन 720एस

तूफानी रफ्तार वाली कारों में एक मैक्लेरेन 720एस भी दिनेश ठक्कर के कार कलेक्शन का हिस्सा है। इस कार के साथ दमदार 4.0-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन मिलता है जो 720 पीएस ताकत और 770 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है।

07 / 07
Share

लैंबॉर्गिनी हुराकन परफॉर्मेंते

दिनेश ठक्कर के लग्जरी कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी परफॉर्मेंते स्पोर्ट्स कार भी शामिल है। बेहद दमदार इस कार के साथ 5.2-लीटर का वी10 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 640 बीएचपी ताकत और 600 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में इस कार की एक्सशोरूम कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।