गजब! सोते कैब ड्राइवर के लिए करोड़पति ने चलाई कार, टूटने नहीं दी नींद

Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। यह वीडियो मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) का है जो रियलिटी शो ‘रोडीज’ (Roadies) में भाग लेने के बाद काफी पॉपुलर हुए थे। मिलिंद बैंगलोर स्थित कंपनी कैंप डायरीज (Camp Diaries) के फाउंडर हैं और हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो खबरों में छाये हुए हैं। दरअसल मिलिंद बैंगलोर एअरपोर्ट से वापस आ रहे थे लेकिन उनकी कैब के ड्राइवर को बहहुत ज्यादा नींद आ रही थी। सुबह के 3 बजे जब चाय पीने के बाद भी कैब ड्राइवर की नींद गयाब होती नहीं दिखी तो मिलिंद खुद कैब चलाने लगे और कैब ड्राइवर को बगल वाली सीट पर सुला दिया।

01 / 05
Share

वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में रोडीज (Roadies) नामक रियल्टी शो में भाग लेने के बाद फेमस हुए मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम (Instagram) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।

02 / 05
Share

एयरपोर्ट से लौटते हुए

सुबह 3 बजे के आस पास बैंगलोर एयरपोर्ट से लौटने के लिए मिलिंद चंदवानी ने कैब बुक की थी। कैब में बैठने के बाद मिलिंद को एहसास हुआ कि उनके ड्राइवर को जोरों से नींद आ रही है और वो बार बार झपकी ले रहा है।

03 / 05
Share

चाय भी रही बेअसर

इसके बाद कैब ड्राइवर ने रास्ते में रूककर चाय पी ताकि उसकी नींद थोड़ी देर के लिए दूर हो जाए। लेकिन चाय भी बेअसर रही और ड्राइवर की नींद में कोई कमी नहीं आई।

04 / 05
Share

खुद चलाई कैब

ड्राइवर की नींद से भरी आंखों को देखते हुए मिलिंद ने फैसला किया कि अब कार वो खुद चलाएंगे। मिलिंद ने ड्राइवर से कार चलाने की बात कही तो ड्राइवर ने फौरन उन्हें कार की चाभी पकड़ा दी और को-पैसेंजर की सीट पर सो गया।

05 / 05
Share

मिलिंद ने मांगी 5 स्टार रेटिंग

इसके बाद वीडियो में मिलिंद को बैंगलोर की सड़कों पर गूगल मैप्स की मदद से कार चलाते हुए देखा जा सकता है। लोकेशन पर पहुंचने के बाद मिलिंद ने ड्राइवर को 100 रुपये कि टिप भी दी और कहा ‘मुझे 5 स्टार रेटिंग देना।’