1 लाख से सस्ती बाइक्स, माइलेज के मामले में कोई नहीं पकड़ सकता हाथ
भारतीय ग्राहकों को सबसे ज्यादा बाइक्स 1 लाख रुपये से कम बजट वाली पसंद आती हैं। इनका माइलेज भी अगर जोरदार हो तो सोने पर सुहागा वाला काम हो जाता है। कंपनियां विशेष रूप से बाइक के माइलेज को बढ़ाने पर भी बहुत ध्यान देती हैं। यहां हम आपको 1 लाख रुपये से कम बजट की उन बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जिनका माइलेज सबसे ज्यादा है।
जोरदार माइलेज, दाम कम
भारतीय ग्राहकों को सबसे ज्यादा बाइक्स 1 लाख रुपये से कम बजट वाली पसंद आती हैं। इनका माइलेज भी अगर जोरदार हो तो सोने पर सुहागा वाला काम हो जाता है। कंपनियां विशेष रूप से बाइक के माइलेज को बढ़ाने पर भी बहुत ध्यान देती हैं। यहां हम आपको 1 लाख रुपये से कम बजट की उन बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जिनका माइलेज सबसे ज्यादा है। और पढ़ें
टीवीएस स्पोर्ट
देश में काफी पॉपुलर टीवीएस स्पोर्ट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59,881 रुपये है जो 71,383 रुपये तक जाती है। इस बाइक के साथ 109.7 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.08 एचपी ताकत और 8.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि 1 लीटर पेट्रोल में ये मोटरसाइकिल 80 किमी तक चलती है।
बजाज सीटी 110 एक्स
बजाज सीटी 110 एक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 70,176 रुपये है और ये फुल पैसा वसूल बाइक्स में एक है। इसके साथ आपको 115 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.48 बीएचपी ताकत और 9.81 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस मोटरसाइकिल को 1 लीटर पेट्रोल में 70 किमी तक चलाया जा सकता है।
हीरो एचएफ डीलक्स
ग्राहकों की चहेती बाइक्स में एक हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59,998 रुपये है जो 69,018 रुपये तक जाती है। इसके साथ 97.2 सीसी का इंजन मिलता है जो 7.91 बीएचपी ताकत और 8.05 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।
टीवीएस रेडियन
टीवीएस की रेडियन भी भारत में खूब पसंद की जा रही है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59,880 रुपये है जो 81,394 रुपये तक जाती है। इके साथ 109.7 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.08 बीएचपी ताकत और 8.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। दावा है कि ये 68.6 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।
होंडा एसपी 125
जोरदार परफॉर्मेंस वाली होंडा एसपी 125 मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 87,468 रुपये है। इसके साथ 124 सीसी का इंजन मिलता है जो 10.72 बीएचपी ताकत और 10.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि एसपी 125 का माइलेज 60 किमी/लीटर तक मिलता है।
पूरी होगी बर्फबारी देखने की इच्छा..स्वर्ग हैं भारत की ये जगह, ठंड में बन जाती है वंडरलैंड
तुलसी विवाह के दिन करें ये खास काम, शीघ्र विवाह के बनेंगे योग
छोटे लड़कों से दिल लगा खून के आंसूं रोई ये हसीनाएं, देखना पड़ा Divorce का मुंह, कांच सी बिखर गई गृहस्थी
GHKKPM 7 Maha Twist: डेट पर ले जाकर सवि को खून के आंसू रुलाएगा रजत, आशका से फिर बढ़ेंगी नजदीकियां
Early Periods in Girls: क्यों बच्चियों को जल्दी आ रहे हैं पीरियड्स, कम उम्र में ही क्यों दिखने लगती हैं व्यस्क
डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न खाएं ये 4 फल, पेट में जाते ही बढ़ता है ब्लड शुगर लेवल
SSC CHSL Tier 2 Admit Card हुए जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, जानें कब है परीक्षा
Gold Price Today in Mumbai 13 Nov-24: मुंबई में सस्ता हुआ सोना और चांदी, जानें क्या है आज का रेट
छत्रपती शिवाजी के बाद चिरंजीवी परशुराम बन बॉक्स ऑफिस हिलाएंगे Vicky Kaushal, सामने आया फिल्म से पहला लुक
प्रियंका गांधी ने वोटिंग के दिन वायनाड की जनता से जताई ये उम्मीद, कह दी ये बड़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited