दिसंबर 2024 के सबसे बड़े कार लॉन्च, इनका इंतजार करना तो बनता है

भारत में कार मार्केट बूम पर है और दिसंबर 2024 में भी कई बड़े लॉन्च होने वाले हैं। वाहन निर्माता कंपनियां 2025 की शुरुआत में ग्राहकों के सामने कई नए विकल्प रखने वाली हैं। इनमें स्कोडा से लेकर होंडा और किआ से लेकर टोयोटा तक ब्रांड्स शामिल हैं। दिसंबर 2024 में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में हम आपको बता रहे हैं जिनकी डिलीवरी 2025 की शुरुआत में चालू होगी।

दिसंबर 2024 के बड़े लॉन्च
01 / 05

दिसंबर 2024 के बड़े लॉन्च

भारतीय ऑटो इंडस्ट्री का मौजूदा साल 2024 ठीक-ठाक रहा, लेकिन पिक्चर अब भी बाकी है। स्कोडा से लेकर होंडा और किआ से लेकर टोयोटा तक ब्रांड्स इसी महीने अपनी नई कारें लॉन्च करने वाले हैं। दिसंबर 2024 में स्कोडा काइलैक, नई जनरेशन अमेज, टोयोटा कैमरी 2025 और किआ साइरोस भारत में लॉन्च होंगी।

स्कोडा काइलैक
02 / 05

स्कोडा काइलैक

स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज से ही नई काइलैक कॉम्पैक्ट एसयूवी बुकिंग लेना शुरू किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है और जनवरी 2025 से कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली है। ऐसे में अगल आप नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लेने का प्लान बना रहे हैं तो इसे भी अपनी लिस्ट में जोड़ना सही होगा।

2025 होंडा अमेज
03 / 05

2025 होंडा अमेज

होंडा कार्स इंडिया चौथी जनरेशन अमेज 4 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। ये फुल पैसा वसूल कॉम्पैक्ट सेडान है जिसे बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। नई जनरेशन मॉडल की बुकिंग भी डीरशिप लेवल पर शुरू हो गई है और ये देश की पहली कॉम्पैक्ट सेडान होगी जिसे एडीएएस फीचर्स मिल सकते हैं।

टोयोटा कैमरी
04 / 05

टोयोटा कैमरी

टोयोटा की कैमरी सेडान दुनिया भर में खूब पसंद की जाती है। कंपनी ने इस कार को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था जिसकी एंट्री अब भारत में होने वाली है। इसके साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स मिलने वाले हैं, वहीं पहले से भी ज्यादा किफायती हाइब्रिड इंजन 9वीं जनरेशन सेडान को मिल सकता है।

Big Car Launches In December 2024 Kia Honda Skoda Toyota Ready For This 3
05 / 05

Big Car Launches In December 2024 Kia Honda Skoda Toyota Ready For This 3

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited