Bigg Boss OTT 3 की विनर सना मकबूल, अब इस कार से मारेंगी टशन
बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल मकबूल ने खुदके लिए नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस एसयूवी खरीदी है। सना के स्वैग में चार चांद लगाने आई ये लग्जरी कार उन्हीं के जितनी हसीन है। आराम के मामले में मर्सिडीज की ये एसयूवी बहुत जोरदार है और कंपनी ने इसे हाइटेक फीचर्स से लोडेड बनाया है।
सना मकबूल की नई कार
बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल ने अपनी कार अपग्रेड की है। उन्होंने अब नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस लग्जरी एसयूवी खरीदी है जो बेहद आरामदायक कारों में आती है। ये फिलहाल देश में बिक रही सबसे आरामदायक कारों में एक है।
लुक में जोरदार एसयूवी
मर्सिडीज ने जीएलएस फेसलिफ्ट को नई स्टाइल और डिजाइन पर बनाया है। इसके साथ नए अलॉय व्हील्स, नई ग्रिल और बंपर्स और नई डिजाइन के एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इसके केबिन में नई स्टीयरिंग और नया एमबक्स इंटरफेस दिया गया है। यहां फिंगरप्रिंट टेलीमेटिक्स सेंसर भी मिला है।
कितना दमदार है इंजन
नई जीएलएस के साथ 3.0-लीटर के डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प दिए गए हैं। ये दोनों इंजन क्रमशः 375 बीएचपी के साथ 500 एनएम और 362 बीएचपी और 750 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। इन दोनों को 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक और एडब्ल्यूडी ट्रांसमिशन दिए गए हैं।
1.32 करोड़ शुरुआती दाम
मर्सिडीज-बेंज ने बड़े बदलावों के साथ जनवरी 2024 में ही जीएलएस का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.32 करोड़ रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 1.37 करोड़ रुपये तक जाती है। ये तीसरी जनरेशन जीएलएस है।
हाइटेक फीचर्स से लोडेड
2024 जीएलएस फेसलिफ्ट के साथ मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल डिजिटल डिस्प्ले, लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर्ड सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, वायरलेस फोन मिररिंग और इंटीरियर के 3 रंग दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस 3 मीटर से ज्यादा है जिससे केबिन बहुत जगहदार हो गया है।
ना गोवा ना कश्मीर, भारत में इस जगह पैसा बहाकर घूमते हैं रशियन; मानते हैं अपना दूसरा घर
ये धाकड़ अधिकारी बना महाराष्ट्र का नया DGP, जानें कहां से की पढ़ाई
इंडोनेशिया में जमीन से फिर निकली आग, आसमान में 'राख ही राख'; देखें ज्वालामुखी विस्फोट की भयानक तस्वीरें
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया, पाकिस्तान जाएगी या नहीं हो गया फैसला
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में बेस्ट साबित हुए हैं विराट, अब दांव पर है साख
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited