ये है रियल लाइफ क्रैश टेस्ट, देखें BMW और Punch की टक्कर का नतीजा

भारत में रोजाना हजारों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और इनमें से ज्यादातर ओवरस्पीडिंग की वजह से होती हैं। हाल में एक और मामला सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू जेड4 ने एक टाटा पंच को टक्कर मारी और डिवाइडर में जा घुसी। इस घटना में टाटा पंच को भी नुकसान हुआ है, हालांकि बीएमडब्ल्यू को भी ज्यादातर नुकसान डिवाइडर से टकराने पर ही हुआ होगा।

रियल लाइफ क्रैश टेस्ट
01 / 05

रियल लाइफ क्रैश टेस्ट

हाल में एक दुर्घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें एक बीएमडब्ल्यू जेड4 तेज रफ्तार में टाटा पंच से टकराती है। इसे रियल लाइफ क्रैश टेस्ट की तरह देखें तो टाटा पंच को बीएमडब्ल्यू के मुकाबले मामूली नुकसान हुआ है।

20 साल का लड़का
02 / 05

20 साल का लड़का

इस कार को 20 साल का एक युवा चला रहा था और इसके बगल में एक और साथी होने की जानकारी भी मिली है। कार ड्राइवर का नाम सुखविंदर सिंह बताया गया है और टक्कर के समय युवक के नशे में होने का आरोप भी लगाया गया है।

खुल गए एयरबैग्स
03 / 05

खुल गए एयरबैग्स

टाटा पंच से टकराने के बाद ये लग्जरी कार डिवाइडर से जा टकराई और इसके दोनों फ्रंट एयरबैग्स खुल गए। कार के अगले हिस्से में भारी नुकसान हो गया है, हालांकि ये नुकसान कार के डिवाइडर से टकराने पर ज्यादा हुआ है।

पंच को कम नुकसान
04 / 05

पंच को कम नुकसान

तेजी से टकराने के बाद भी बीएमडब्ल्यू जेड4 के मुकाबले टाटा पंच को बहुम कम नुकसान हुआ है। इसके अगले बंपर और फेंडर पर डैमेज और पिछले व्हील और पिछले फेंडर पर भी टक्कर का असर हुआ है। कुल मिलाकर कीमत के हिसाब से फुल सेफ।

जोरदार थी टक्कर
05 / 05

जोरदार थी टक्कर

बीएमडब्ल्यू काफी तेजी स्पीड पर कार के पिछले व्हील को छूती हुई निकली है। इसमें पिछला व्हील बेंड हो गया है और पिछले फेंडर को नुकसान हुआ है। बता दें कि ये मामला दोपहर 3 बजे दिल्ली गेट इलाके का है और इस दुर्घटना में सब सुरक्षित हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited