पापा वाली ड्यूटी निभाते दिखे पंकज त्रिपाठी, बिटिया को चलाना सिखा रहे स्कूटर

आज की तारीख में बॉलीवुड के सबसे प्रतिभावान अभिनेताओं में एक पंकज त्रिपाठी खुद जमीन पर जुड़े हुए हैं। इसके साथ वो परिवार के सिर भी शोहरत को नहीं चढ़ने देते। हाल में रील लाइफ के कालीन भैया पापा वाली ड्यूटी निभाते दिखे हैं। ये अपनी बेटी आशी त्रिपाठी को स्कूटर चलाना सिखाते नजर आए हैं।

पापा वाली ड्यूटी निभा रहे
01 / 06

पापा वाली ड्यूटी निभा रहे

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में एक पंकज त्रिपाठी हाल में अपनी बेटी को स्कूटर चलाना सिखाते दिखे हैं। उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी फोटो पोस्ट की है जिसमें पंकज अपनी बेटी आशी को टीवीएस आईक्यूब पर ट्रेनिंग दे रहे हैं।

स्कूटर चलाने की ट्रेनिंग
02 / 06

स्कूटर चलाने की ट्रेनिंग

पंकज त्रिपाठी इस समय इतना पैसा तो कमा चुके हैं कि वो अपनी बेटी को ना सिर्फ एक लग्जरी कार दे सकते हैं, बल्कि वो इसके लिए ड्राइवर भी रख सकते हैं। हालांकि उन्होंने खुदपर और अपने परिवार पर शोहरत का नशा चढ़ने नहीं देते। उन्होंने अपनी बेटी को स्कूटर स्कूटर दिया है।

आशी त्रिपाठी इनका नाम
03 / 06

आशी त्रिपाठी इनका नाम

पंकज त्रिपाठी की बेटी का नाम आशी त्रिपाठी है जो अब 18 साल की हो चुकी हैं। इन्हें भी पंकज त्रिपाठी की तरह मायानगरी की चका चौंध के बीच रहना पसंद नहीं है। बाकी स्टार किड्स से इतर इन्हें हाई-फाई पार्टियो की जगह अमूमन अपने माता-पिता के साथ समय बिताते देखा जाता है।

टीवीएस आईक्यूब
04 / 06

टीवीएस आईक्यूब

कालीन भैया ने अपनी बेटी को तोहफे में टीवीएस का आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया है जो बैटरी से चलता है। इसके साथ 5.1 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में 150 किमी तक रेंज देता है। इसके साथ खूब सारे फीचर्स मिलते हैं और बूट स्पेस भी तगड़ा है।

पंकज की टाटा नैक्सॉन
05 / 06

पंकज की टाटा नैक्सॉन

कुछ समय पहले तक टाटा मोटर्स की नैक्सॉन एसयूवी ही पंकज त्रिपाठी की सवारी हुआ करती थी। इस समय भी पंकज इसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। ये आम जनता के बजट वाली किफायती एसयूवी है जो ना सिर्फ पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड है, बल्कि माइलेज भी तगड़ा देती है।

खरीदी मर्सिडीज ई-क्लास
06 / 06

खरीदी मर्सिडीज ई-क्लास

पेज-3 में कहीं ना कहीं स्टेटस सिंबल की भी बहुत वेल्यू होती है। इसी को समझते हुए पंकज त्रिपाठी ने कुछ समय पहले ही अपनी पहली लग्जरी कार खरीदी है जो मर्सिडीज-बेंज ई200 है। इस लग्जरी सेडान की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 76.50 लाख रुपये के करीब है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited