पापा वाली ड्यूटी निभाते दिखे पंकज त्रिपाठी, बिटिया को चलाना सिखा रहे स्कूटर

आज की तारीख में बॉलीवुड के सबसे प्रतिभावान अभिनेताओं में एक पंकज त्रिपाठी खुद जमीन पर जुड़े हुए हैं। इसके साथ वो परिवार के सिर भी शोहरत को नहीं चढ़ने देते। हाल में रील लाइफ के कालीन भैया पापा वाली ड्यूटी निभाते दिखे हैं। ये अपनी बेटी आशी त्रिपाठी को स्कूटर चलाना सिखाते नजर आए हैं।

01 / 06
Share

पापा वाली ड्यूटी निभा रहे

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में एक पंकज त्रिपाठी हाल में अपनी बेटी को स्कूटर चलाना सिखाते दिखे हैं। उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी फोटो पोस्ट की है जिसमें पंकज अपनी बेटी आशी को टीवीएस आईक्यूब पर ट्रेनिंग दे रहे हैं।

02 / 06
Share

स्कूटर चलाने की ट्रेनिंग

पंकज त्रिपाठी इस समय इतना पैसा तो कमा चुके हैं कि वो अपनी बेटी को ना सिर्फ एक लग्जरी कार दे सकते हैं, बल्कि वो इसके लिए ड्राइवर भी रख सकते हैं। हालांकि उन्होंने खुदपर और अपने परिवार पर शोहरत का नशा चढ़ने नहीं देते। उन्होंने अपनी बेटी को स्कूटर स्कूटर दिया है।

03 / 06
Share

आशी त्रिपाठी इनका नाम

पंकज त्रिपाठी की बेटी का नाम आशी त्रिपाठी है जो अब 18 साल की हो चुकी हैं। इन्हें भी पंकज त्रिपाठी की तरह मायानगरी की चका चौंध के बीच रहना पसंद नहीं है। बाकी स्टार किड्स से इतर इन्हें हाई-फाई पार्टियो की जगह अमूमन अपने माता-पिता के साथ समय बिताते देखा जाता है।

04 / 06
Share

टीवीएस आईक्यूब

कालीन भैया ने अपनी बेटी को तोहफे में टीवीएस का आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया है जो बैटरी से चलता है। इसके साथ 5.1 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में 150 किमी तक रेंज देता है। इसके साथ खूब सारे फीचर्स मिलते हैं और बूट स्पेस भी तगड़ा है।

05 / 06
Share

पंकज की टाटा नैक्सॉन

कुछ समय पहले तक टाटा मोटर्स की नैक्सॉन एसयूवी ही पंकज त्रिपाठी की सवारी हुआ करती थी। इस समय भी पंकज इसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। ये आम जनता के बजट वाली किफायती एसयूवी है जो ना सिर्फ पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड है, बल्कि माइलेज भी तगड़ा देती है।

06 / 06
Share

खरीदी मर्सिडीज ई-क्लास

पेज-3 में कहीं ना कहीं स्टेटस सिंबल की भी बहुत वेल्यू होती है। इसी को समझते हुए पंकज त्रिपाठी ने कुछ समय पहले ही अपनी पहली लग्जरी कार खरीदी है जो मर्सिडीज-बेंज ई200 है। इस लग्जरी सेडान की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 76.50 लाख रुपये के करीब है।